Hindi

निकाह संग वलीमा में ढाएंगी कयामत, Sajal Aly के 10 आउटफिट्स हैं कमाल

Hindi

फेदर वर्क वाले हैवी लहंगे

संगीत और इंगेजमेंट के लिए आप ऐसे फेदर वर्क वाले हैवी लहंगे को पहन सकती हैं। इस तरह का आइवरी शेड रॉयल लहंगा आपको मार्केट में लगभग 2500 से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट फैब्रिक के कपड़े वियर करें

सर्दियों की शादी के लिए वेलवेट काफी अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आप लहंगा और साड़ी खरीद सकती हैं। इससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा। साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली पैटर्न हैवी वाइट सूट

सिल्वर कढ़ाई के साथ आने वाला वाइट अनारकली पैटर्न हैवी सूट बहुत की रॉयल लगता है। क्योंकि वाइट शेड हमेशा फैरीटेल लुक क्रिएट करने में मदद करते हैं। इसे आप आंख बंद करके चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल रेड पाकिस्तानी लहंगा

रूबी रेड लहंगे पर हमेशा वाइट कढ़ाई खूब सूट करती है। शादियों में हमेशा रेड कलर लोगें की पहली पसंद होते हैं। ऐसे में आप चाहें तो ट्रेडिशनल रेड पाकिस्तानी लहंगा भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी कढ़ाई वाला गरारा सेट

इस तरह के गरारा के साथ आप बालों के लिए हेयर एक्सटेंशन लगवाकर लंबी ब्रेड बनवा सकती हैं। हैवी कढ़ाई वाले गरारा सेट पर मैचिंग ज्वेलरी रखें। साथ ही हेयर को एक्सेसरीज की मदद से सजा लें।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क लूट फिट सूट

वलीमा के दिन के लिए आप सिल्क फैब्रिक की बने ऐसे जरदोजी वर्क लूट फिट सूट चुन सकती हैं। ऐसा इसलिए यह देखने में बेहद क्लासी और रॉयल लुक देने में आपकी मदद करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

गोल्डन एंब्रायडरी में आने वाले ऐसे डिजाइन नेट फैब्रिक पर कमाल के लगते हैं। अगर इस पैटर्न में आप फ्लोरलेंथ अनारकली सूट लेती हैं तो आपको खूब हैवी लुक मिलेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रायडरी अंगरखा सूट

पाकिस्तानी स्टाइल में आने वाले ऐसे अंगरखा सूट भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। सजल के इस सूट पर हैवी एंब्रायडरी है। साथ ही दुपट्टे पर भी कुर्ते जैसा डिजाइन बना हुआ है।

Image credits: instagram
Hindi

बोल्ड और ग्लैमरस फ्रिल आउटफिट

बोल्ड और ग्लैमरस लुक पसंद करती हैं तो इसके लिए आप ऐसे रेड कलर का फ्रिल आउटफिट पहन सकती हैं। जो कि आपको स्टनिंग लुक देगा। 

Image credits: instagram

ड्रेस-व्रेस छोड़ न्यू ईयर पार्टी में पहनें ये 8 पेंट सूट

इस आईलैंड में इंसान नहीं खतरनाक सांपों का बसेरा, भूलकर भी न जाना

लाखों की चाय के साथ होती नीता अंबानी के दिन की शुरुआत, देखें

Ice Blue साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, जिसमें Kajol ने सबको किया मदहोश