Hindi

लाखों की चाय के साथ होती नीता अंबानी के दिन की शुरुआत, देखें

Hindi

नीता अंबानी के सुबह की चाय की कीमत 3 लाख रुपये

नीता अंबानी के सुबह की चाय की कीमत तीन लाख रुपये पड़ती है। खास ये है कि सुबह नीता अंबानी सोने के कप में चाय पीती हैं। इस कप की कीमत ही करीब तीन लाख रुपये तक होती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

नीता के चाय का कप जापान की फेमस क्रॉकरी कंपनी ने बनाया

नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं वह जापान की सबसे पुरानी क्रॉकरी कंपनी नोरिटेक की ओर से बनाई जाती है। इस प्राचीन चाय सेट के प्रत्येक कप की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा है।

Image credits: facebook
Hindi

1.5 करोड़ा का है चाय का पूरा सेट

अंबानी परिवार के यहां आने वाले जापान के इस खास क्रॉकरी ब्रांड के पूरे चाय सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी के यहां हर कप की कमत 3 लाख से कम नहीं

नीता अंबानी के घर के चाय के सभी कप की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। दुनिया की सबसे बेहतरीन चीनी मिट्टी से बनाया टी सेट अंबानी के घर है और उस पर सोना और प्लैटिनम चढ़ाया गया है।

Image credits: facebook
Hindi

नीता को पसंद 'जिन एंड टॉनिक टी' और 'संडे टी'

'जिन एंड टॉनिक टी' और 'संडे टी' बहुत महंगी चाय होती है। इसे सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अंबानी के यहां चाय की भी वैराटियां होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

विदेश से आती है अंबानी की चाय

'जिन एंड टॉनिक टी' और 'संडे टी' भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे विदेश से ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

आम आदमी के सालाना पैकेज से महंगी नीता अंबानी की चाय

आम आदमी की सालाना सैलरी पैकेज से भी ज्यादा पड़ती है नीता अंबानी की सुबह की एक प्याली चाय।

Image credits: social media

Ice Blue साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, जिसमें Kajol ने सबको किया मदहोश

ये है दिल्ली मेरी जान!नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है ये 6 जगहें

बहु के सामने फीकी नहीं पड़ेगी सास, 50 साल की Neelam जैसी चुनें ड्रेसेस

मुंबई के ये 8 पब्स है न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम कमाल-धमाल