नीता अंबानी के सुबह की चाय की कीमत तीन लाख रुपये पड़ती है। खास ये है कि सुबह नीता अंबानी सोने के कप में चाय पीती हैं। इस कप की कीमत ही करीब तीन लाख रुपये तक होती हैं।
नीता अंबानी जिस कप में चाय पीती हैं वह जापान की सबसे पुरानी क्रॉकरी कंपनी नोरिटेक की ओर से बनाई जाती है। इस प्राचीन चाय सेट के प्रत्येक कप की कीमत 3 लाख रुपये से ज्यादा है।
अंबानी परिवार के यहां आने वाले जापान के इस खास क्रॉकरी ब्रांड के पूरे चाय सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
नीता अंबानी के घर के चाय के सभी कप की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है। दुनिया की सबसे बेहतरीन चीनी मिट्टी से बनाया टी सेट अंबानी के घर है और उस पर सोना और प्लैटिनम चढ़ाया गया है।
'जिन एंड टॉनिक टी' और 'संडे टी' बहुत महंगी चाय होती है। इसे सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। अंबानी के यहां चाय की भी वैराटियां होती हैं।
'जिन एंड टॉनिक टी' और 'संडे टी' भारत में उपलब्ध नहीं है। इसे विदेश से ऑनलाइन ऑर्डर किया जाता है।
आम आदमी की सालाना सैलरी पैकेज से भी ज्यादा पड़ती है नीता अंबानी की सुबह की एक प्याली चाय।