Ice Blue साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, जिसमें Kajol ने सबको किया मदहोश
Hindi

Ice Blue साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, जिसमें Kajol ने सबको किया मदहोश

काजोल का इंडो वेस्टर्न लुक
Hindi

काजोल का इंडो वेस्टर्न लुक

काजोल को हाल ही में आइस-ब्लू कलर की शिमरी साड़ी में देखा गया। इस इंडो वेस्टर्न एथनिक लुक में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही थीं। उनका ये पार्टी लुक बहुत ही गॉर्जियस लग रहा था। 

Image credits: instagram
थाई हाई स्लिट साड़ी
Hindi

थाई हाई स्लिट साड़ी

काजोल की साड़ी में थाई-हाई स्लिट थी। उन्होंने हल्के मेकअप का ऑप्शन चुना था। अपने बालों को खुला रखते हुए प्लेटफॉर्म हील्स पहनकर काजोल पैपराजी के लिए खुशी-खुशी पोज देती दिखीं।

Image credits: instagram
बिना ज्वेलरी के ढाया कहर
Hindi

बिना ज्वेलरी के ढाया कहर

शिमरी साड़ी के साथ काजोल ने मिनिमल मेकअप रखते हुए बिना ज्वेलरी के लुक पूरा किया था। साथ ही उन्होंने बोल्ड लुक के लिए ब्रालेट ब्लाउज पेयर किया था। जिसकी डीप नेकलाइन थी। 

Image credits: instagram
Hindi

कहां से लें लैविश लूज साड़ी?

थोड़ा और रिसर्च करने पर हमें पता चला कि काजोल की ये लैविश लूज साड़ी 'ITRH' ब्रांड की है। हालांकि, इसकी कीमत बहुत अधिक है, जो कई लोगों की जेब पर भारी पड़ सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

कितनी है साड़ी की कीमत

जानकारी के मुताबिक रिटेल प्लेटफॉर्म 'Amrika' की आधिकारिक साइट पर साड़ी की कीमत 1,20,200 रु है। जो कि बहुत ज्यादा है। देखा जाए तो साड़ी की कीमत आईफोन प्रो मैक्स की कीमत के बराबर है।

Image credits: instagram
Hindi

लुक को रीक्रिएट करें

वेडिंग सीजन में आप भी चाहें तो काजोल के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। घर की शादी के लिए ये शिमरी साड़ी कमाल की चॉइस रह सकती हैं।

Image credits: instagram

ये है दिल्ली मेरी जान!नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है ये 6 जगहें

बहु के सामने फीकी नहीं पड़ेगी सास, 50 साल की Neelam जैसी चुनें ड्रेसेस

मुंबई के ये 8 पब्स है न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम कमाल-धमाल

सर्दियों को मात देंगे 8 Celebs के बनारसी सिल्क लहंगे, आप भी बनवाएं