सर्दियों को मात देंगे 8 Celebs के बनारसी सिल्क लहंगे, आप भी बनवाएं
Other Lifestyle Dec 26 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ग्रीन बनारसी लहंगा
तस्वीर में एक्ट्रेस सी ग्रीन बनारसी लहंगा कैरी किए नजर आ रही है। यह बेहद सिंपल और सोबर लहंगा लुक है। आप अपने एथनिक कलेक्शन में इस बार हिंदू ट्रेडिशनल लहंगा को शामिल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड बनारसी साड़ी लहंगा
इस तरह की प्रिंटेड बनारसी साड़ी को लेकर आप लाल, ऑरेंज, ग्रीन, येलो और पिंक कलर्स का लहंगा बनवाकर फैशन में अपना जलवा बिखर सकती हैं। मां की बनारसी साड़ी से ऐसा लहंगा तैयार कराएं।
Image credits: instagram
Hindi
रानी पिंक एंब्रॉयडरी लहंगा
क्ट्रेस ने रानी पिंक कलर का खूबसूरत और स्टाइलिश लहंगा पहना है। जो कि बनारसी डिजाइन की वजह से सुंदर लग रहा है। लहंगे के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एलिगेंट स्कर्ट नुमा लहंगा
अदिति ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ बहुत ही एलिगेंट सा स्कर्ट नुमा लहंगा कैरी किया हुआ। लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड पहले से ही काफी फैशन में है।
Image credits: instagram
Hindi
को-ऑर्ड स्टाइल बनारसी लहंगा
इस कलीदार बनारसी लॉन्ग स्कर्ट को लहंगे का रूप दिया गया है। उसके साथ को-ऑर्ड स्टाइल पोल्का प्रिंट ब्लाउज है। यह लुक भी वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत ही यूनिक है।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी ब्रॉकेड सिल्क लहंगा
अमूमन लोग बनारसी सिल्क के बारे में जानते हैं, मगर बनारस का ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।आप ब्रोकेड से भी अपने लिए एक खूबसूरत लहंगा तैयार करवा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रेड शेड बनारसी लहंगा
आप रंग का चुनाव अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं। आप इस तरह के लहंगे में ऑरेंज, रेड, येलो या पीच कलर्स का भी चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पेयर करें।