तस्वीर में एक्ट्रेस सी ग्रीन बनारसी लहंगा कैरी किए नजर आ रही है। यह बेहद सिंपल और सोबर लहंगा लुक है। आप अपने एथनिक कलेक्शन में इस बार हिंदू ट्रेडिशनल लहंगा को शामिल कर सकते हैं।
इस तरह की प्रिंटेड बनारसी साड़ी को लेकर आप लाल, ऑरेंज, ग्रीन, येलो और पिंक कलर्स का लहंगा बनवाकर फैशन में अपना जलवा बिखर सकती हैं। मां की बनारसी साड़ी से ऐसा लहंगा तैयार कराएं।
क्ट्रेस ने रानी पिंक कलर का खूबसूरत और स्टाइलिश लहंगा पहना है। जो कि बनारसी डिजाइन की वजह से सुंदर लग रहा है। लहंगे के साथ आप हैवी एंब्रॉयडरी वाला दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
अदिति ने इस तस्वीर में फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल द्वारा डिजाइन किया हुआ बहुत ही एलिगेंट सा स्कर्ट नुमा लहंगा कैरी किया हुआ। लॉन्ग स्कर्ट का ट्रेंड पहले से ही काफी फैशन में है।
इस कलीदार बनारसी लॉन्ग स्कर्ट को लहंगे का रूप दिया गया है। उसके साथ को-ऑर्ड स्टाइल पोल्का प्रिंट ब्लाउज है। यह लुक भी वेडिंग फंक्शन के लिए बहुत ही यूनिक है।
अमूमन लोग बनारसी सिल्क के बारे में जानते हैं, मगर बनारस का ब्रोकेड सिल्क फैब्रिक भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय है।आप ब्रोकेड से भी अपने लिए एक खूबसूरत लहंगा तैयार करवा सकती हैं।
आप रंग का चुनाव अपनी पसंद के अनुसार कर सकती हैं। आप इस तरह के लहंगे में ऑरेंज, रेड, येलो या पीच कलर्स का भी चुनाव कर सकती हैं। इसके साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पेयर करें।