50+ भी लगेंगी जवां-जवां, अलमारी में रखें इन हीरोइनों की तरह 7 साड़ियां
Other Lifestyle Dec 26 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
चुनें ऑर्गेंजा स्टाइस साड़ी
ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडरी साड़ी चुनना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप चमक धमक और हैवी वर्क से अलग साड़ी वियर करना चाहती हैं तो इसे आप अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें।
Image credits: instagram
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी में लगेंगी पटोला
पटोला सिल्क साड़ियों के ब्राइट कलर्स आपके लुक्स में चार चांद लगा देेंगे। ये साड़ियां आपको कई रेंज, वैरायटी और पैटर्न में मिल जाएंगी। आप इसे कैरी करके खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट ब्लाउज संग पहनें सिल्क साड़ी
64 साल की उम्र में भी नीना महिलाओं के लिए फैशन आइकन हैं। आप भी उनकी तरह ग्लैमरस लुक अपना सकती हैं। सिंपल सिल्क साड़ी के साथ नीना ने कॉन्ट्रास्ट कलर में बोल्ड ब्लाउज कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
शादी में पहनें जरी पिटन वर्क साड़ी
51 साल की तब्बू एक्टिंग के साथ अपने सिंपल, एलिगेंट, रॉयल ड्रेसिंगसेंस के लिए जानी जाती हैं। आप तब्बू की तरह हैवी जरी पिटन वर्क साड़ी वियर कर सकती हैं। यह रेड साड़ी शानदार लुक देगी।
Image credits: instagram
Hindi
पार्टी में कमाल करेगी हैवी बॉर्डर साड़ी
बनारसी साड़ियां कभी भी फैशन से आउट नहीं होती हैं। इन दिनों हैवी बॉर्डर बनारसी साड़ियां ट्रेंडिंग हैं। आप भी ऐसी साड़ी पसंद कर सकती हैं। इस साड़ी पर छोटी छोटी बूटियां हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पहनें सिल्क स्टाइल बनारसी साड़ी
हमेशा इस तरह की सिल्क स्टाइल बनारसी साड़ी में आप स्लिम दिखेंगी, बल्कि आपकी हाइट भी ज्यादा नजर आएगी। मेकअप और ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें। गजरा लगाकर इसे और खूबसूरत बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कस्टमाइज प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ियों का दौर एक बार फिर से लौट आया है। इसमें आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। ये काफी कंफर्टेबल होती हैं। साथ ही इसे आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं।