कॉकटेल नाइट में दिखेंगी लंबी, ट्राई करें ये 7 स्टाइलिश Outfits
Other Lifestyle Dec 25 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फिशकट सीक्विन लहंगा
इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।फिशकट ड्रेस आपके फिगर के स्टाइलिश बनाते हैं और यह हर बॉडी पर खूब सूट होते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर कलर टू पीस ड्रेस
बोल्ड और स्टाइलिश लुक को कैरी करना करती हैं तो इस तरह का सिल्वर कलर हैवी वर्क आउटफिट आपके लुक को बेहद खास बनाएगा। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर डॉली जे द्वारा डिजाइन किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक हाई स्लिट गाउन
मौनी रॉय का ये आउटफिट सिंगल के साथ-साथ काफी ग्लैमरस है। हॉल्टर नेकलाइन वाला यह हाई स्लिट गाउन एप्पल बॉडी पर खूब जमता है।
Image credits: instagram
Hindi
रॉयल ब्लू कलर लहंगा
रॉयल ब्लू कलर कलर देखने में काफी डार्क कलर है। इस तरह का खूबसूरत आउटफिट आप कॉकटेल के लिए चुन सकती हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती ड्रेस 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
हॉट पिंक टॉप एंड ट्रेल स्कर्ट
ट्रेल स्कर्ट को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक द्वारा डिजाइन किया गया है। आजकल ये कलर काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है। इस तरह के कलर के साथ आप पर्ल या डायमंड ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बॉल शॉर्ट मिनी गाउन
इस तरह का आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह की बॉल शॉर्ट मिनी गाउन काफी स्टाइलिश लगती है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन लॉन्ग गाउन
अगर आप हॉट लुक पाना चाहती हैं तो कॉकटेल नाइट में शिमरी पैटर्न में इस तरह का बॉडीकॉन लॉन्ग गाउन पहन सकती हैं। इसपर स्लीक हेयरस्टाइल या पोनीटेल कमाल की लगती है।