गोवा के इन 6 रेस्तरा में मनाएं नए साल का जश्न, जानें कीमत और एड्रेस
Other Lifestyle Dec 25 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
थलासा (Thalassa)
थलासा ग्रीक शैली वाला रेस्तरां है। यहां पर आप खूबसूरत सनसेट और समंदर के लहरों का मजा ले सकते हैं। सियोलिमय 301/1, वाडी स्थित इस रेस्त्रा में दो लोगों के लिए ₹2,500 की लागत आती है।
Image credits: Instagram
Hindi
Calamari Bathe & Binge
डांडो बीच बीचसाइड, कैंडोलिम स्थिति इस रेस्त्रा में आप सी फूड्स को एन्जॉय कर सकते हैं। डूबते सूरज को देखकर और म्यूजिक के बीच थिरकते हुए नए साल का जश्न मना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
The Fisherman’s Wharf
कैवेलोसिम रोड, ब्रायसन सुपरमार्केट के पास स्थित The Fisherman’s Wharf में दो लोगों के लिए 13 सौ रुपए खर्च करने होंगे। यहां पर आप गोवा के पारंपरिक डिश का टेस्ट चख सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
द रिवर रेस्तरां (The River Restaurant)
बागा बीच पर स्थिति द रिवर रेस्तरां में दो लोगों की लागत 14 सौ रुपए होती है। यहां पर आप नए साल का जश्न शानदार तरीके से मना सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
द लेज़ी गूस (The Lazy Goose)
349/बी, तारी भट्ट, नेरुल स्थित द लेजी गूस रेस्त्रां में शानदार तरीके से नए साल का जश्न मनाया जाता है। 18 सौ रुपए में दो लोग यहां टेस्टी भोजन और लाइव म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कैफे सोनम बार एंड रेस्तरां (Cafe Sonam Bar & Restaurant)
सियालिम नदी के किनारे स्थिति यह रेस्त्रा बहुत खूबसूरत और किफायती है। कॉकटेल और टेस्टी भोजन के लिए आपको 400 रुपए खर्च करने होंगे। दो लोग इतने कम कीमत पर न्यू ईयर मना सकते हैं।