Hindi

साल 2024 में प्लान करें 11 ट्रिप, नहीं लेनी पड़ेगी एक्स्ट्रा LEAVE

Hindi

जनवरी में है लॉन्ग वीकेंड

जैसे ही नए साल की शुरुआत हो और आप बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो 26 से लेकर 28 जनवरी तक प्लान कर सकते हैं रिपब्लिक डे के साथ आपको एक लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

मार्च में मनाएं 9 दिन की छुट्टी

मार्च में बच्चों की छुट्टियां होने पर आप बाहर जाना चाहते हैं तो 26 और 28 तारीख की छुट्टी लेकर आप 9 दिन का वेकेशन प्लान कर सकते हैं, क्योंकि होली के साथ ही अन्य छुट्टियां भी है।

Image credits: freepik
Hindi

अप्रैल में मनाए लॉन्ग हॉलीडे

अप्रैल में आप फैमिली के साथ 9 दिन की छुट्टियां मनाना चाहते हैं, तो आपको ऑफिस से सिर्फ 8, 10 और 12 की छुट्टी लेनी पड़ेगी और आप 9 दिन बिना टेंशन के छुट्टी ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मई में लें सिर्फ एक दिन की छुट्टी और मनाएं चार ऑफ

मई में अगर आप चार दिन की छुट्टी मनाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ 24 तारीख की छुट्टी लेनी पड़ेगी और आपको चार दिन एडिशनल हॉलीडे मिल जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

जून में मनाए लॉन्ग हॉलीडे

जून में बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में आप 15 से लेकर 17 तक की छुट्टियां बिना किसी लीव के एंजॉय कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अगस्त में मनाएं चार दिन की लंबी छुट्टी

15 अगस्त के मौके पर पूरे देश में छुट्टी होती है, ऐसे में आपको सिर्फ एक 16 अगस्त की छुट्टी लेनी होगी और आप चार दिन का हॉलीडे मना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अगस्त में ही मनाए लॉन्ग वीकेंड

अगस्त में 24 से लेकर 26 अगस्त तक लॉन्ग वीकेंड पड़ेगा, ऐसे में आप तीन दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सितंबर में लॉन्ग वीकेंड

सितंबर में भी 14 से लेकर 16 सितंबर तक लॉन्ग वीकेंड पड़ने वाला है। ऐसे में 3 दिन के लिए आप आसपास की जगह एक्सप्लोर करने के लिए बिना छुट्टियां लिए एंजॉय कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

अक्टूबर में लें 2 दिन की छुट्टी और मनाएं 5 दिन का ऑफ

अक्टूबर में सैटरडे, संडे और गांधी जयंती की छुट्टी के अलावा अगर आप तीन और चार अक्टूबर को छुट्टी लेते हैं तो आप लॉन्ग हॉलीडे प्लान कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

नवंबर में लें एक छुट्टी और मनाएं चार दिन का हॉलीडे

नवंबर में अगर आप 4 नवंबर की छुट्टी लेते हैं, तो आपको बैक टू बैक 4 दिन के वीक ऑफ मिल सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

दिसंबर में जाए घूमने फिरने

दिसंबर 2024 में आपको केवल 26 और 27 दिसंबर की छुट्टी लेनी होगी और इसके साथ ही आप 5 दिन का हॉलीडे प्लान कर सकते हैं। इस समय बच्चों की भी छुट्टियां होती हैं।

Image Credits: freepik