Hindi

Christmas और New Year पार्टी में के लिए 8 खूबसूरत नेल आर्ट डिजाइन

Hindi

क्रिसमस ट्री थीम नेल आर्ट

क्रिसमस के मौके पर आप Christmas tree नेल आर्ट बना सकती हैं। यह देखने में काफी यूनिक लगता है।इस डिजाइन को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लाइन टकल स्नो आर्ट डिजाइन

स्नो आर्ट डिजाइन आप अपने नेल पर बना सकती हैं। व्हाइट कलर और ग्लिटरी सिल्वर कलर का इस्तेमाल करके आप इसे बना सकती हैं। एक्सपर्ट से भी आप मदद लेकर अपनी हाथों को खूबसूरत बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूल शेड नेल आर्ट

इस डिजाइन को तो आप घर पर आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। पिच कलर नेलपेट के साथ व्हाइट कलर पेंट को अपने मनपसंद डिजाइन में ढाल दीजिए।

Image credits: pexels
Hindi

लीव आर्ट डिजाइन

तीन नाखूनों पर प्लेन ग्रीन कलर लगाएं और फिर ब्रश की मदद से एक ऊंगली पर पत्ते के शेप का डिजाइन बनाकर अपने हाथों को यूनिक रंग दे सकती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

थीम बेस्ड नेल आर्ट

क्रिसमस के मौके पर आप थीम बेस्ड नेल आर्ट डिजाइन करा सकती हैं। डिनर, स्नो या फिर सांता भी पेंट की मदद से नाखून पर बनवा सकती हैं। 

Image credits: pexels
Hindi

गोल्डन नेल आर्ट

नए साल पर अगर आप गोल्डन ड्रेस पहनने की सोच रही हैं तो फिर इस तरह से नाखून को सजाना ना भूलें। 

Image credits: .pinterest
Hindi

ग्लिटरी नेल आर्ट

अलग-अलग नेलपेट को थोड़ा सा गिल्टरी टच देने के लिए आप इस तरह से ग्लिटरी पेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसलिए अपने मेकअप बॉक्स में ग्लिटरी वाला नेलपेंट रखना ना भूलें।

Image Credits: .pinterest