अगर कोई नया एक्सपेरिमेंट करना है तो ऐसे में आप ट्यूब सिल्क गाउन वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी क्लासी लगेगा। लुक को यूनिक बनाने के लिए लॉन्ग कोट संग स्टाइल कर सकती हैं।
क्रिसमस पार्टी के हिसाब से आप व्हाइट या फिर रेड कलर वाली ड्रेस को खरीद सकती हैं। इससे पार्टी के हिसाब से आपका लुक क्रिएट हो जाएगा। मार्केट में ऐसी ड्रेस आपको 2000 रु में मिल जाएगी।
अगर आप अपनी पार्टी में छा जाना चाहती हैं तो एक शाइनी, रेड बॉडी फिट ड्रेस इसके लिए परफेक्ट होगी, जिसके साथ आप नॉर्मल मेकअप और कानों में इयररिंग्स से इसे फुल लुक दे सकती हैं।
गाउन लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह का वेल गाउन वियर कर सकती हैं। आजकल इस तरीके का ट्रेंड भी काफी चल रहा है। ये आपको सबसे अलग आइकॉनिक लुक देगा।
इस बार की क्रिसमस पार्टी में बेहतरीन लुक पाने के लिए स्केटर ड्रेस को भी अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। एक एलिगेंट लुक के लिए ये लेदर बॉडीकॉर्न ड्रेस बेस्ट है।
नोरा की ये पार्टी वियर ड्रेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे पहनकर आप पूरा लाइमलाइट लूट सकती हैं। बॉडीकॉन थाई हाई स्लिट गाउन हॉट लुक पाने के लिए बेहतरीन है।
बहुत ही हॉट और ग्लैम लुक पाने के लिए इस तरह की मिनी मिडी ड्रेस बेस्ट चॉइस है। इसे आप वेस्टर्न लाइट ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।