Xmas पर लगेंगी जरा हटके! Nora जैसी 8 रेड ड्रेस में मारे लटके-झटके
Other Lifestyle Dec 24 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
ट्यूब सिल्क गाउन
अगर कोई नया एक्सपेरिमेंट करना है तो ऐसे में आप ट्यूब सिल्क गाउन वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी क्लासी लगेगा। लुक को यूनिक बनाने के लिए लॉन्ग कोट संग स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वन शोल्डर बैक स्लिट ड्रेस
क्रिसमस पार्टी के हिसाब से आप व्हाइट या फिर रेड कलर वाली ड्रेस को खरीद सकती हैं। इससे पार्टी के हिसाब से आपका लुक क्रिएट हो जाएगा। मार्केट में ऐसी ड्रेस आपको 2000 रु में मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
रेड बॉडी फिट शाइनी ड्रेस
अगर आप अपनी पार्टी में छा जाना चाहती हैं तो एक शाइनी, रेड बॉडी फिट ड्रेस इसके लिए परफेक्ट होगी, जिसके साथ आप नॉर्मल मेकअप और कानों में इयररिंग्स से इसे फुल लुक दे सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग वेल गाउन
गाउन लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप इस तरह का वेल गाउन वियर कर सकती हैं। आजकल इस तरीके का ट्रेंड भी काफी चल रहा है। ये आपको सबसे अलग आइकॉनिक लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
लेदर बॉडीकॉर्न ड्रेस
इस बार की क्रिसमस पार्टी में बेहतरीन लुक पाने के लिए स्केटर ड्रेस को भी अपने ऑप्शन में रख सकती हैं। एक एलिगेंट लुक के लिए ये लेदर बॉडीकॉर्न ड्रेस बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉडीकॉन थाई हाई स्लिट गाउन
नोरा की ये पार्टी वियर ड्रेस सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसे पहनकर आप पूरा लाइमलाइट लूट सकती हैं। बॉडीकॉन थाई हाई स्लिट गाउन हॉट लुक पाने के लिए बेहतरीन है।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी मिडी ड्रेस
बहुत ही हॉट और ग्लैम लुक पाने के लिए इस तरह की मिनी मिडी ड्रेस बेस्ट चॉइस है। इसे आप वेस्टर्न लाइट ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।