Hindi

विवेक बिंद्रा के 7 मोटिवेशनल कोट्स, जो बदल देंगे आपका जीवन!

Hindi

तन से नहीं मन से विकलांग

आदमी विकलांग शरीर से नहीं होता मन से होता है, अगर इंसान मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया।

Image credits: pexels
Hindi

पैशन और प्रॉब्लम्स

Passion आपके दिमाग में होता है। प्रॉब्लम बाहर समाज में होती है। अगर हम इस पैशन और प्रॉब्लम्स को एक करके इसे प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल दें, तो जरा सोचिए क्या हो सकता है?

Image credits: pexels
Hindi

इतिहास कौन रचता है

बुद्धिमान आदमी इतिहास नहीं रचता,

बुद्धिमान लोग इतिहास पढ़ते हैं,

इतिहास तो पागल लोग रचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सपना कब पूरा होता है?

सपने देखने वालों के लिए रात छोटी पड़ जाती है। जबकि सपना पूरा करने वालों के लिए दिन छोटा पड़ जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

सफल होने की टिप्स

मैं अपने कल के रिकॉर्ड को आज तोड़ दूंगा, अगर खुद से ऐसी बातें करने का साहस रखते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Image credits: pexels
Hindi

सीखना कभी ना छोड़ें

आज की दुनिया में सफल और जिंदा वही है जो लगातार कुछ ना कुछ सीख रहा है। अगर आपने सीखना बंद कर दिया तो यह समझ लीजिए यही एक आदत आप के पतन का कारण बन सकती है।

Image credits: social media

कटरीना जैसी दिखेंगी लंबी, शादी-पार्टी में ट्राई करें 10 पाकिस्तानी सूट

अंधेरे कमरे में भी खूब खिलेंगे, जल्दी से घर लाएं 7 लो-लाइट Plants

सलवार कमीज में सखियों को है जलाना, तो आप भी रीक्रिएट करें 10 डिजाइन

पिया का जिया होगा बेचैन, जब सरगुन मेहता सी 10 साड़ी करेंगी रिक्रिएट