Hindi

40 पार लगेंगी कमाल, पहनें Malaika Arora जैसी 7 सादा साड़ियां

Hindi

सिल्क साड़ी डिजाइन

सिल्क साड़ी लगभग हर फंक्शन के लिए परफेक्ट रॉयल लुक देने में मदद करती है। आप बॉर्डर वाली डीसेंट सिल्क साड़ी चुन सकते हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2000 तक में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन डिजाइन साड़ी

सीक्वेन साड़ी ज्यादातर कॉकटेल नाइट पार्टी के लिए पहनी जा सकती है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी डिजाइन

साड़ियों का फैशन कितना भी बदलता रहे लेकिन बनारसी साड़ी एवरग्रीन हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड स्टड्स इयररिंग्स स्टाइल करके स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी डबल शेड साड़ी

इस तरीके की साड़ी के साथ आप मॉडर्न लुक पाने के लिए कमर पर बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं। डबल शेड में शिमरी साड़ी खूब पसंद की जा रही है ये पहनने में भी हल्की होती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर साड़ी डिजाइन

पेस्टल कलर अपने आप में ही काफी सोबर और क्लासी लुक देने में मदद करता है। शादी, पार्टी के लेकर हर फंक्शन में आप इसे वियर कर सकती हैं। इसके साथ पर्ल ज्वेलरी कमाल लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

मिनी प्रिंटेड साड़ी

मिनी प्रिंट वाली साड़ियां आपको शोबर लुक देती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप बालों के लिए सिंपल स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाकर उसे गजरे से सजा सकती हैं।

Image Credits: instagram