Hindi

ये है दिल्ली मेरी जान!नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है ये 6 जगहें

Hindi

कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस में कई पब और बार हैं जो नए साल के जश्न के लिए पैकेज की पेशकश करते हैं। माई बार, लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स, या द फ्लाइंग सॉसर कैफे जैसी जगहों पर आप टेबल बुक करा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हौज़ खास विलेज

हौज़ खास अपनी दिलकश नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है। यहां पर रास्ता (Raasta), सोशल ऑफलाइन और समर हाउस जैसे कैफे हैं जहां पर बजट फ्रेंडली न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजौरी गार्डन

राजौरी गार्डन में कई रेस्तरां और पब है जहां पर आप अपने बजट के मुताबिक न्यू ईयर का जश्न मना सकते हैं। डिकोड, बूमबॉक्स ब्रूस्ट्रीट या द दारज़ी बार जैसी जगहों का पता लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सत्य निकेतन

सत्य निकेतन छात्रों के बीच लोकप्रिय है और आम तौर पर अधिक बजट फ्रेंडली ऑप्शन देता है। क्यूडी रेस्तरां, द विंटेज एवेन्यू, या कैफे 101 जैसी जगहों के ऑप्शन को देख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

करोल बाग

करोल बाग में रेस्तरां और बार का संगम है। आप यहां पर बजट फ्रेंडली बार या रेस्तरां देख सकते हैं। रोड या द बॉटलयार्ड कैफे में कीमत की जांच कर सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

कमला नगर

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास स्थित इस क्षेत्र में युवा माहौल है। New Year Eva के लिए इकोज़, द हडसन कैफे, या कैफेटेरिया एंड कंपनी जैसे पब देखें।

Image credits: pexels

बहु के सामने फीकी नहीं पड़ेगी सास, 50 साल की Neelam जैसी चुनें ड्रेसेस

मुंबई के ये 8 पब्स है न्यू ईयर पार्टी के लिए एकदम कमाल-धमाल

सर्दियों को मात देंगे 8 Celebs के बनारसी सिल्क लहंगे, आप भी बनवाएं

New Year में चमक उठेगा चेहरा, जब इन 7 फलों को प्लेट में देंगे स्थान