Hindi

बहु के सामने फीकी नहीं लगेगी सास, 50 साल की Neelam जैसी चुनें ड्रेसेस

Hindi

ऑम्ब्रे शेड पिंक साड़ी

ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो इस तरह की ऑम्ब्रे शेड पिंक साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ियां आपको रेडी टू वियर लुक में भी मिल जाएंगे। इसको मार्केट से आप आसानी से खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

दिन की शादी के फंक्शन के लिए इस तरह का सटल कलर बेस्ट रहता है। इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को आप थ्रेड डिजाइन में चुन सकती हैं। ऐसी हैवी बॉर्डर वर्क वाली साड़ी हर उम्र पर कमाल लगती है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल कलर सिल्क लहंगा

आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये की रेंज में ऐसे सिंगल कलर सिल्क लहंगा आसानी से मिल जाएंगे। इसपर आप कंट्रास्ट दुपट्टा या सेम कलर का नेट दुपट्टा भी चुन सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल आइवरी शेड साड़ी

नाइट वेडिंग लुक या कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह का ग्लैमरस लुक बेस्ट रहेगा। इस बारीक बनारसी स्टाइल शेड वाली साड़ी में आप डार्क शेड भी चुन सकी हैं। इसे पर्ल ज्वेलरी संग पेयर करें।

Image credits: instagram
Hindi

रॉयल ब्लू शेड प्लेन लहंगा

50 प्लस उम्र के बाद ऐसे प्लेन लहंगे कमाल लहते हैं। इस तरह के मिलते-जुलते लहंगे आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में मिल जाएंगे। आप इसे साड़ी से भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क टिश्यू साड़ी

आजकल टिश्यू साड़ी काफी चलन में है। इस सटल कलर की साड़ी में डिजाइनर टच के लिए जरी वर्क चुनें। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन स्टाइल प्रिंटेड साड़ी

सटल कलर की एम्ब्रोइडरी वर्क साड़ी देखने में काफी एलिगेंट लुक देने में मदद करती है। लेकिन ऐसी खूबसूरत कॉटन साड़ी भी स्टाइलिश लुक देती है। इसे वेवी हेयरस्टाइल करते हुए पहनें।

Image Credits: instagram