दीपिका पादुकोण की तरह आप पर्पल कलर का बेल बॉटम पेंट ओपन ब्लेजर के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।
अगर आपके पास कोई को-ओर्ड सेट या पेंट सूट है, तो आप उस पर इस तरीके का स्टाइलिश बेल्ट पेयर कर सकती हैं। इसके साथ हूप्स इयररिंग पहने और एकदम क्लासी लुक पाएं।
तमन्ना भाटिया की तरह आप इस तरीके का डिजाइनर पेंट सूट भी पहन सकते हैं, जिसमें एक साइड कोट पैटर्न दिया हुआ और दूसरे साइड इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए वन शोल्डर बनाया गया है।
न्यू ईयर पार्टी में प्लेन पेंट सूट पहनने की जगह आप इस तरीके का व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड पेंट सूट भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ स्लिंग बैग डालकर बॉस लेडी लुक अपनाएं।
अगर आप डिफरेंट फैब्रिक में पेंट सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का ब्रोकेड प्रिंटेड पेंट सूट पहन सकती हैं। इस डबल बटन कोट में आपको अंदर कोई टॉप कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उर्वशी रौतेला के इस लुक को कॉपी करते हुए आप ब्लू कलर का पेंट सूट पहन सकती है और इसके साथ शिमर वाला क्रॉप टॉप पहन कर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
न्यू ईयर पार्टी में एकदम ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप इस तरीके का ब्राउन शेड में सीक्वेंस वाला पेंट सूट ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ लाट्टे मेकअप करके एकदम डिफरेंट लुक आजमाएं।