इस आईलैंड में इंसान नहीं खतरनाक सांपों का बसेरा, भूलकर भी न जाना
Other Lifestyle Dec 26 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
ब्राज़ील के इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे आईलैंड में सांप ही सांप
ब्राज़ील के पास मौजूद इस आईलैंड का नाम इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम के आईलैंड पर सांपों का अनोखा संसार है।
Image credits: social media
Hindi
ब्राजील के इस आईलैंड को स्नेक आईलैंड भी कहते
ब्राजील के पास इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम के आईलैंड को स्नेक आईलैंड के नाम से भी जाता है। यहां तरह-तरह के जहरीले सांप पाए जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
खतरनाक सांपों का बसेरा है ये आईलैंड
ब्राजील का स्नेक आईलैंड 106 एकड़ में फैला है। इस आईलैंड पर एक भी इंसान नहीं रहता और ना ही किसी को जाने की परमीशन है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आईलैंड खतरनाक सांपों का घर है।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया के सबसे जहरीले सांप बोथ्रॉप्स इंसुलैरिस भी यहां
इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शामिल बोथ्रॉप्स इंसुलैरिस रहते हैं। इनके मुख्य भोजन चिड़ियां हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्राजील सरकार ने इस आईलैंड पर जाना किया बैन
ब्राजील सरकार ने सांपों के संरक्षण को देखते हुए इस आईलैंड पर किसी को भी जाने की परमीशन नहीं दी है।
Image credits: social media
Hindi
जो गया वह वापस नहीं आया स्नेक आईलैंड से
ब्राजील के स्नेक आईलैंड पर जो भी गया वह वापस नहीं लौट सका। सूंत्रों की मानें तो सांपों की तस्करी करने वाले कई स्मगलर आईलैंड पर गए थे जो लौटे ही नहीं।