Hindi

इस आईलैंड में इंसान नहीं खतरनाक सांपों का बसेरा, भूलकर भी न जाना

Hindi

ब्राज़ील के इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे आईलैंड में सांप ही सांप

ब्राज़ील के पास मौजूद इस आईलैंड का नाम इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम के आईलैंड पर सांपों का अनोखा संसार है। 

Image credits: social media
Hindi

ब्राजील के इस आईलैंड को स्नेक आईलैंड भी कहते

ब्राजील के पास इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे नाम के आईलैंड को स्नेक आईलैंड के नाम से भी जाता है। यहां तरह-तरह के जहरीले सांप पाए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खतरनाक सांपों का बसेरा है ये आईलैंड

ब्राजील का स्नेक आईलैंड 106 एकड़ में फैला है। इस आईलैंड पर एक भी इंसान नहीं रहता और ना ही किसी को जाने की परमीशन है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आईलैंड खतरनाक सांपों का घर है।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया के सबसे जहरीले सांप बोथ्रॉप्स इंसुलैरिस भी यहां

इस आइलैंड पर दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में शामिल बोथ्रॉप्स इंसुलैरिस रहते हैं। इनके मुख्य भोजन चिड़ियां हैं।

Image credits: social media
Hindi

ब्राजील सरकार ने इस आईलैंड पर जाना किया बैन

ब्राजील सरकार ने सांपों के संरक्षण को देखते हुए इस आईलैंड पर किसी को भी जाने की परमीशन नहीं दी है। 

Image credits: social media
Hindi

जो गया वह वापस नहीं आया स्नेक आईलैंड से

ब्राजील के स्नेक आईलैंड पर जो भी गया वह वापस नहीं लौट सका। सूंत्रों की मानें तो सांपों की तस्करी करने वाले कई स्मगलर आईलैंड पर गए थे जो लौटे ही नहीं।

Image credits: social media

लाखों की चाय के साथ होती नीता अंबानी के दिन की शुरुआत, देखें

Ice Blue साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश, जिसमें Kajol ने सबको किया मदहोश

ये है दिल्ली मेरी जान!नए साल का जश्न मनाने के लिए बेस्ट है ये 6 जगहें

बहु के सामने फीकी नहीं पड़ेगी सास, 50 साल की Neelam जैसी चुनें ड्रेसेस