Hindi

जयपुर में जरूर देखें 7 जगह, सर्दी में 1000 खिड़की वाले महल की बात अलग

Hindi

बेहद ही खूबसूरत नाहरगढ़ किला

अरावली की पहाड़ियों के किनारे पर स्थित नाहरगढ़ किले से जयपुर शहर का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। नाहरगढ़ का मतलब है ‘शेरों का आवास’ और यह सचमुच राजस्थान की विरासत लगता है। 

Image credits: social media
Hindi

बलुवा पत्थरों से बना किला

बलुवा पत्थरों से बना आमेर किले को महाराजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था। चार मंजिला ये किला एक शाही विरासत है। इस किले में एक आपातकालीन रास्ता भी है जो इसे जयगढ़ किले से जोड़ता है।

Image credits: social media
Hindi

सागर झील के बीच जल महल

जयपुर की सागर झील के बीच में मौजूद जल महल खूबसूरत वास्तुकला का नमूना है। इसको 18वीं सदी में राजा जय सिंह ने पुनर्निर्मित करवाया था। इसके ऊपर स्थित चमेली बाग ज्यादा खूबसूरत है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाबी और लाल पत्थरों का हवा महल

हवा महल जयपुर के साउथ में स्थित है और इस महल में 1000 छोटी खिड़कियां हैं। इस महल के गुलाबी और लाल पत्थरों का बाहरी हिस्सा सुबह की रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखाई देता है। 

Image credits: social media
Hindi

गोविंद देव जी मंदिर

गोविंद देव जी मंदिर सिटी पैलेस के भीतर स्थित है। इस मंदिर की भगवान कृष्ण के बारे में कहा जाता है कि यह कृष्ण के चेहरे की प्रतिकृति है और इसे वृंदावन से यहां लाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

राजाओं का तख्त सिटी पैलेस

सिटी पैलेस, जयपुर के नॉर्थ में स्थित हैं। सिटी पैलेस राजाओं का तख्त रहा है। इसका निर्माण जय सिंह ने शुरु करवाया था। यहां चंद्र महल सिटी पैलेस का सबसे भीतरी किला है।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर की शान है ये सिनेमा

अगर आप जयपुर शहर पहली बार जाएं तो राज मंदिर सिनेमा जरूर जाएं क्योंकि ऐसा सिनेमा कहीं और आपको देखने को नहीं मिलेगा। यह फेमस राज मंदिर सिनेमा बीते समय की याद दिलाता है।

Image Credits: social media