Hindi

BF को बनाना है रफ एंड टफ, तो सलमान खान सी 10 आउटफिट करें गिफ्ट

Hindi

ब्लैक लेदर जैकेट विद मैचिंग टी शर्ट

ब्लैक लेदर जैकेट के साथ सलमान खान ने ब्लैक टी-शर्ट को जोड़ा है। इसमें वो काफी स्टाइलिश लुक दे रहे हैं। इस तरह का आउटफिट आप अपने ब्वॉयफ्रेंड को गिफ्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू टी-शर्ट

अगर आपके बीएफ के डोले-शोले हैं तो फिर बॉडी फिटिंग टी-शर्ट भी गिफ्ट कर सकती हैं। सलमान खान का यह टी-शर्ट फ्रंट डिजाइन की वजह से काफी स्टाइलिश लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान का एथनिक लुक

ब्लैक शेरवानी के साथ सलमान खान ने प्रिटेंड शॉल को यूनिक अंदाज में कैरी किया है। इस तरह का लुक किसी भी फेस्टिव सीजन और शादी के ओकेजन के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

कोर्ट पैंट और शर्ट

अगर बीएफ ऑफिस गोइंग है तो फिर उसके लुक को इंन्हेंस करने के लिए आप ब्लेजर के साथ फॉर्मल पैंट गिफ्ट कर सकती हैं। सलमान की तरह मैचिंग लुक को रिक्रिएट करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ड्यूलशेड्स शर्ट

सलमान खान का यह शर्ट रफ एंड टफ लुक के लिए परफेक्ट है। ग्रे ब्लू कलर शर्ट अपने बीएफ को गिफ्ट करके डेट पर ले जाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिटेंड कुर्ता

सलमान खान फ्लोरल प्रिटेंड कुर्ता में स्मार्ट लग रहे हैं। अगर आप अपने दिलबर को एथनिक ड्रेस गिफ्ट करना चाहती है तो फिर इस तरह का कुछ उन्हें दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लेजर विद वेलवेट टच

सलमान खान का ब्लेजर काफी यूनिक है। ग्रे कलर के ब्लेजर के नेक पर ब्लैक वेलवेट का टच दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे शर्ट पैंट

ऑफिस गोइंग मैन के लिए सलमान खान का यह लुक परफेक्ट है। प्लेन शर्ट के साथ फॉर्मल पैंट काफी अच्छा लगता है। जेनटलमैंन लुक के लिए आप इसे रिक्रिएट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू टी-शर्ट विद जींस

सलमान खान का यह लुक भी काफी प्यारा है। ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लू स्ट्रेचबल जींस काफी अच्छा लगता है। 

Image credits: Instagram

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया से सीखें इंडियन ड्रेस कैरी करना

जयपुर में जरूर देखें 7 जगह, सर्दी में 1000 खिड़की वाले महल की बात अलग

निकाह संग वलीमा में ढाएंगी कयामत, Sajal Aly के 10 आउटफिट्स हैं कमाल

ड्रेस-व्रेस छोड़ न्यू ईयर पार्टी में पहनें ये 8 पेंट सूट