Hindi

भाई जान की निकाह में लगेंगी चांद, जब पहनेंगी ये 10 खूबसूरत सूट

Hindi

सीक्वेंस अनारकली सूट

सीक्वेंस अनारकली सूट में ऐश्वर्या राय हुस्न परी लग रही है। व्हाइट अनारकली सूट फुल स्लीव्स का है। मैचिंक दुपट्टा भी इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Image credits: PTI
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी स्ट्रेट सूट

निकाह में शामिल होने के लिए इस तरह का सूट भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। स्ट्रेट लॉन्ग सूट पर जरी से अच्छा वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट

सर्दी का मौसम चल रहा है ऐसे में अगर ठंड से बचते हुए स्टाइलिश दिखने की ख्वाहिश है तो फिर वेलवेट सूट को वार्डरोब में शामिल करें। सी-ग्रीन अनारकली सूट बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक प्लाजो सूट

शॉर्ट कुर्ता के साथ प्लाजो पैंट काफी अच्छा लग रहा है। पिंक सूट पर सीक्वेंस वर्क किया गया है। निकाह में शामिल होने के लिए इस तरह का सूट भी सही रहता है।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा सूट

फ्लोरल प्रिटेंड अंगरखा सूट काफी स्टाइलिश लुक देता है। अगर आप निकाह में होने वाले फंक्शन में कुछ अलग दिखना चाहती है तो फिर इस तरह का सूट आप पहन सकती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल अनारकली सूट

पर्पल अनारकली सूट फेयर गर्ल पर काफी खूबसूरत लगता है। इस सूट का बॉटम जहां प्लेन है वहीं अपर पार्ट में जरी का खूबसूरत वर्क किया गया है। हैवी दुपट्टा इसके साथ और भी जंच रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट ओपन सूट

फुल स्लीव्स फ्रंट ओपन ब्लैक सूट में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही है। निकाह के दौरान आप इसत रह के सूट पहनकर महफिल में छा  सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

काफ्तान सूट

पिंक कलर के चुनरी प्रिंट काफ्तान सूट भी इन दिनों ट्रेंड में है। काफ्तान सूट के साथ प्लाजो पैंट को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी जोड़कर यूनिक लुक देना तो बनता है।

Image credits: instagram
Hindi

क्रश्ड सूट

अंगरखा स्टाइल में बने ग्रीन कलर का क्रश्ड सूट में करिश्मा कपूर बहुत प्यारी लग रही है। शादी के सीजन के लिए उनका यह सूट परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो स्टाइल वेलवेट सूट

आप हैवी वर्क वाले वेलवेट सूट को भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। यह काफी एलिगेंट लुक देता है। 

Image credits: Instagram

BF को बनाना है रफ एंड टफ, तो सलमान खान सी 10 आउटफिट करें गिफ्ट

सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया से सीखें इंडियन ड्रेस कैरी करना

जयपुर में जरूर देखें 7 जगह, सर्दी में 1000 खिड़की वाले महल की बात अलग

निकाह संग वलीमा में ढाएंगी कयामत, Sajal Aly के 10 आउटफिट्स हैं कमाल