माधुरी से सीखें साड़ी में दिल धड़काना, 60 पार पहनें ऐसी 7 साड़ियां
Other Lifestyle Dec 27 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
डबल शेड सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी के एवरग्रीन लुक में माधुरी वेडिंग रेडी लग रही हैं। उन्होंने अपने पार्टी परफेक्ट लुक को बड़े हैवी हार और झुमकों के साथ रेडी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री डी साड़ी
इलेक्टिक ब्लू कलर की लाइट शियर साड़ी पर छोटे-छोटे ग्लिटर लगे हुए हैं। माधुरी की यह थ्रीडी पैटर्न साड़ी हर किसी की फेवरेट बन सकती है। इस थ्री डी साड़ी में एक्ट्रेस कमाल लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्री-ड्रेप्ड साड़ी
आप चाहें तो हैवी सीक्वेन ब्लाउज के साथ ऐसी प्री-ड्रेप्ड साड़ी को माधुरी की तरह पहन सकती हैं। बोल्ड लिप्स, लाइट जूलरी और कर्ल हेयरस्टाइल के साथ माधुरी स्टनिंग दिख रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी सिल्क वाला रेट्रो लुक
माधुरी ने रेगुलर बनारसी सिल्क साड़ी के साथ रेट्रो लुक क्रिएट किया है। जिससे हम यह सीख सकते हैं कि ऐवरेज साड़ी को स्टनिंग ब्लाउज के साथ पेयर करके अलग लुक दिया जा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर एंब्रायडरी साड़ी
माधुरी की ये सिंपल सी दिखने वाली बॉर्डर एंब्रायडरी साड़ी कमाल की है। इस साड़ी लुक की खासियत है उनका एलिगेंस और ग्रेस, जिसने उनके सिंपल साड़ी लुक को भी स्टनिंग बना दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
शिमरी सीक्वेन साड़ी
किसी भी शादी-पार्टी में चमक बिखेरने के लिए माधुरी का यह शाइनी लुक काफी है। उनके इस लुक का शिमरी साड़ी खूब हाइलाइट कर रही है इसका ब्लाउज बहुत खूबसूरत है।
Image credits: instagram
Hindi
कांजीवरम स्टाइल
हाफ बॉर्डर एक बार फिर से काफी ट्रेंड कर रहा है और फैशन में है। इसी तरह के लुक पर माधुरी की यह यलो एंड रेड साड़ी है, जिसे उन्होंने एकदम ट्रेशिनल अंदाज में कैरी किया है।