Hindi

50 में दिखेंगी 25 की, परफेक्ट बॉडी पाने के लिए बनें शरारा-शरारा गर्ल!

Hindi

ब्लाउज के साथ शरारा

इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने आप शरारा के साथ डिदाइनर ब्लाउज और दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। साथ ह आप बोल्ड रूबी रेड कलर के लिप शेड को भा साथ में चुन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइलिश जैकेट विद शरारा

आप स्टाइलिश लुक वाले जैकेट के साथ शरारा को स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको मासी की बजाय एकदम क्लासी लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट शरार विद लॉन्ग टॉप

आप जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह का प्रिंटेड शरारा भी यंग लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ही बालों के लिए लो पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर आप स्टनिंग लुक पा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल डिजाइन लखनवी शरारा

शाही लुक के साथ खूबसूरत आउटफिट चुनना चाहती हैं तो इस तरीके का मिलता-जुलता पर्ल डिजाइन लखनवी शरारा आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

हैंगिंग स्लीव्स

डिजाइनर लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आप शरारा पर इस तरह का हैंगिंग स्लीव्स वाला क्रॉप टॉप वियर कर सकती हैं। ये ना सिर्फ शोबर लगते हैं बल्कि हॉट लुक भी देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैचिंग नॉड टॉप शरारा

वेलवेट आउटफिट हमेशा ही स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे में आप इस तरह का मैचिंग नॉड टॉप के साथ शरारा ले सकती हैं। वैसे इसे आप कस्टमाइज भी करा सकती हैं। ये काफी कूल लगते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरलेंथ जैकेट विद शरारा

लखनवी पैटर्न में आप सारा अली खान के शरारा को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने फ्लोरलेंथ जैकेट के साथ शरारा कैरी किया है जो कि बहुत की हटकर लग रहा है। साथ ही उनको लंबा दिखा रहा है।

Image credits: social media

नाइट सूट जैसा लगता है Cord Set? बेस्ट स्टाइलिंग के लिए अपनाएं 6 TIPS

New Year पार्टी में लगना है HOT, तो पहने रविना की बेटी सी 10 ड्रेस

माधुरी से सीखें साड़ी में दिल धड़काना, 60 पार पहनें ऐसी 7 साड़ियां

न्यू ईयर पर जा रहे हैं मनाली तो भूल कर भी ये छह जगह न जाए