Hindi

श्रीलंका में इन 6 जगहों पर जरूर घूमें आप, बनाएं वीजा फ्री Holiday Plan

Hindi

हॉर्टन नेशनल पार्क

हॉर्टन नेशनल पार्क श्रीलंका में मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। जो 2000 मीटर ऊंचा है। यह पार्क देश के दूसरे और तीसरे सबसे ऊंचे पहाड़ों, किरिगलपोटा और टोटापोला की छाया में स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

विश्व धरोहर में अनुराधापुरा

अनुराधापुरा विश्व धरोहर स्थलों में से एक है। यह श्रीलंका के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां एक बार आपकाे जाना चाहिए। इस जगह को बोधि वृक्ष के आने के बाद ही महत्व मिला। 

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेशनल बुद्धिस्ट म्यूजियम

श्रीलंका में घूमने के लिए धार्मिक स्‍थल इंटरनेशनल बुद्धिस्ट म्यूजियम है। संग्रहालय का उद्देश्य बौद्ध धर्म की प्रदर्शित करना है।

Image credits: social media
Hindi

श्रीलंका का बड़ा गार्डन पेराडेनिया

यह श्रीलंका में सबसे बड़े गार्डन के रूप में जाना जाता है। पेराडेनिया गार्डन 147 एकड़ का एक विशाल प्राकृतिक गार्डन है, जिसमें पौधों की 4000 से ज्‍यादा प्रजातियां हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिरगिरिया किला घूमें

श्रीलंका में सिरगिरिया घूमने के लिए अच्‍छी जगह है। 1600 साल पुराना सिरगिरिया किला दिखाई देगा, जिसे राजा कश्यप ने बनवाया था। यह घूमने के लिए सबसे अच्‍छी जगहाें में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

याला नेशनल पार्क

आप याला नेशनल पार्क जा सकते हैं। श्रीलंका के साउथ ईस्‍ट में स्थित है। यह श्रीलंका के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

Image credits: social media

मानुषी छिल्लर के 10 ब्लाउज डिजाइन, जवां हुई लड़कियों के लिए है परफेक्ट

50 में दिखेंगी 25 की, परफेक्ट बॉडी पाने के लिए बनें शरारा-शरारा गर्ल!

नाइट सूट जैसा लगता है Cord Set? बेस्ट स्टाइलिंग के लिए अपनाएं 6 TIPS

New Year पार्टी में लगना है HOT, तो पहने रविना की बेटी सी 10 ड्रेस