Hindi

10 PHOTOS:बेहद खूबसूरत हैं विधायक से शादी करने वाली IAS परी

Hindi

IAS परी बनीं दुल्हन

IAS परी की शादी शाही अंदाज में विधायक भव्य बिश्वनोई से हुई। 22 दिसंबर 2023 को को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे दोनों ने लिए। 

Image credits: Instagram
Hindi

दुल्हन के लिबास में जंच रही थीं परी

आईएएस परी रेड जोड़े और ज्वेलरी में रॉयल लग रही थीं। उन्होंने पारंपरिक तरीक से बीजेपी नेता कुलदीप बिश्वनोई के बेटे भव्य का हाथ थामा।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS परी 2019 बैच की ऑफिसर हैं

IAS परी 2019 बैच की ऑफिसर हैं।उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 30वां पोजिशन हासिल किया था। उन्हें सिक्किम कैडर मिला है। लेकिन शादी को लेकर अपना कैडर हरियाणा करा लिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

राजस्थान में हुई पैदाइश

परी का जन्म राजस्थान के बीकानेर में फरवरी 1996 में हुआ। वो एक एजुकेटे फैमिली से आती हैं। पापा मनीराम बिश्वनोई वकील हैं। वहीं मां सुशीला जीआरपीएफ में अधिकारी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

तीन अटेप्ट में UPSC क्लीयर किया

परी का IAS बनने का सपना आसान नहीं था। वो तीसरे अटेप्ट में UPSC क्लीयर किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सादा जीवन उच्च विचार पर चलती हैं

परी विश्वनोई के इस साड़ी लुक को देखकर कह  सकते हैं कि वो सादा जीवन जीने में विश्वास रखती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी में जच रही हैं परी

ब्लैक कलर की साड़ी में परी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

घूमने की शौकीन है परी

परी कहती हैं कि कोई भी बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए सही रणनीति के साथ पढ़ाई जरूरी है। परी कई जगह पर घूम चुकी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

बर्फिली पहाड़ियों में परी

बर्फिली पहाड़ियों में ली गई परी की ये तस्वीर काफी एलिगेंट हैं। लॉन्ग जैकेट के साथ उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहना है। 

Image credits: Instagram

1Month में कम हो जाएगा 5 किलो वजन, डाइट में शामिल करें ये 8 ब्रेकफास्ट

दोस्त की रिसेप्शन में पहनें ये 10 साड़ी, सबकी निगाह में होगीं आप

पचमढ़ी से लेकर हनुमंतिया तक New year में MP की ये 8 जगह करें एक्सप्लोर

श्रीलंका में इन 6 जगहों पर जरूर घूमें आप, बनाएं वीजा फ्री Holiday Plan