अगर आप इस शादी की सीजन के लिए खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन खोज रही हैं तो रुबल शेखावत से प्रेरित इन 10 ब्लाउज डिजाइन पर नजर डाल सकती हैं।
हैवी ब्लाउज डिजाइन के साथ आप शाश्वत सुंदरता को अपनाएं। व्हाइट कलर के लहंगे के साथ इस तरह का ब्लाउज काफी प्यारा लगता है।
वाइल्ड नेक राउंड शेप ब्लाउज डिजाइन जिस पर हैवी जरी वर्क किया गया है। इसे भी आप लहंगे या साड़ी के साथ जोड़कर एक खूबसूरत दुल्हन बन सकती हैं।
रुबला शेखावत की फॉर स्क्वायर गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज को अपने खास दिन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
लहंगे या साड़ी के साथ स्ट्रिप वी नेक ब्लाउज डिजाइन काफी खूबसूरत लगता है। आप अपनी शादी के रस्मों के लिए इस तरह का एक ब्लाउज रिक्रिएट कर सकती हैं।
फ्रंट में क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के लिए ज्यादातर सेलेब्स वी-नेक ब्लाउज को चुनते हैं। आप भी इस तरह का ब्लाउज चुन सकती हैं।
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन में रुबल काफी हसीन लग रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
सीक्वेंस और मानके लगे ब्लाउज दुल्हन के लहंगे के साथ काफी जचता है। रुबल शेखावत की तरह ड्रीमी लुक पाने के लिए इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन के साथ सीक्वेंस साड़ी काफी अच्छी लगती है। आप भी रुबल शेखावत के इस ब्लाउज डिजाइन को रिक्रिएट कर सकती हैं।
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन हमेशा से महिलाओं की पसंद लिस्ट में शामिल रही है। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ स्लीव्स भी जोड़ सकती हैं।
पति संग डेट पर जाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये साड़ियां, सास भी लेंगी बलाएं
नए साल पर अपनों को करें खुश और उन्हें दे ये 10 यूजफुल गिफ्ट
सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, अयोध्या में इन 7 जगहों को करें एक्सप्लोर
7 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Monuments, ताज महल लिस्ट में बहुत नीचे