Hindi

दुकानदार नहीं लगा पाएगा चूना, प्योर शिफॉन साड़ी को पहचानने के 6 Hacks

Hindi

प्योर शिफॉन साड़ी खरीदने से पहले ध्यान रखें यह चीज

महिलाओं में शिफॉन साड़ी बहुत पॉप्युलर है। ये हल्की, स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती है। जिसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। लेकिन इसे खरीदने से पहले प्योरिटी की जांच करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैब्रिक की बनावट पर ध्यान दें

प्योर शिफॉन साड़ी की बनावट बेहद मुलायम और चिकनी होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी में यह बनावट खुरदुरी हो सकती है। जब आप हाथों के बीच इसके कपड़े को मसलें, तो प्योर साड़ी नाजुक लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रांसपेरेंसी टेस्ट

प्योर शिफॉन साड़ी की खासियत इसकी ट्रांसपेरेंसी होती है। साड़ी को रोशनी के सामने रखें, तो पूरी तरह से पारदर्शी लगेगी, जबकि नकली शिफॉन साड़ी कम ट्रांसपेरेंट और भारी होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वजन से करें पहचान

प्योर शिफॉन साड़ी का वजन बहुत ही हल्का होता है। यह मुश्किल से 5 या 10 ग्राम की होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी थोड़ी भारी हो सकती है और उसमें फॉल भी सही नहीं आता है।

Image credits: social media
Hindi

रिंग टेस्ट करें

शिफॉन साड़ी का रिंग टेस्ट करने के लिए आप एक अंगूठी के छल्ले में शिफॉन की साड़ी को डालकर देखें, अगर पूरी शिफॉन साड़ी इससे निकल जाए तो समझ जाए कि यह प्योर शिफॉन साड़ी है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बर्न टेस्ट

प्योर शिफॉन साड़ी को टेस्ट करने के लिए छोटे से किनारे को जलाएं। प्योर शिफॉन साड़ी में जले रेशम की गंध आएगी और यह राख बन जाएगी, जबकि नकली साड़ी में प्लास्टिक जलने जैसी गंध आती है।

Image credits: social media
Hindi

वॉटर टेस्ट

पानी की मदद से भी आप प्योर शिफॉन साड़ी का टेस्ट कर सकते हैं। साड़ी के कोने पर पानी की कुछ बूंद डालें। प्योर शिफॉन पानी को तेजी से सोख लेता है और तुरंत सूखने लगता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ध्यान रखने योग्य बातें

प्योर शिफॉन साड़ी की कीमत ज्यादा होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी आपको हजार रुपए के अंदर भी मिल जाएगी। शिफॉन साड़ी खरीदने से पहले साड़ी के टैग और सर्टिफिकेशन की जांच जरूर करें।

Image credits: Pinterest

गोरा बदन खिल जाएगा, जब पहनेंगी Drashti Dhami सी 8 साड़ी

बलमा हो जाएंगे फिदा ! नाइट डेट पर पहनें 'दंगल गर्ल' सी 8 Saree Design

हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा, हिंदी दिवस पर भेजें ये 10 मैसेज

केमिकल वाला टूथपेस्ट को कहें बाय, अब घर पर ही बना लें हेल्दी टूथ पाउडर