महिलाओं में शिफॉन साड़ी बहुत पॉप्युलर है। ये हल्की, स्टाइलिश और कंफर्टेबल होती है। जिसे आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। लेकिन इसे खरीदने से पहले प्योरिटी की जांच करें।
प्योर शिफॉन साड़ी की बनावट बेहद मुलायम और चिकनी होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी में यह बनावट खुरदुरी हो सकती है। जब आप हाथों के बीच इसके कपड़े को मसलें, तो प्योर साड़ी नाजुक लगेगी।
प्योर शिफॉन साड़ी की खासियत इसकी ट्रांसपेरेंसी होती है। साड़ी को रोशनी के सामने रखें, तो पूरी तरह से पारदर्शी लगेगी, जबकि नकली शिफॉन साड़ी कम ट्रांसपेरेंट और भारी होगी।
प्योर शिफॉन साड़ी का वजन बहुत ही हल्का होता है। यह मुश्किल से 5 या 10 ग्राम की होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी थोड़ी भारी हो सकती है और उसमें फॉल भी सही नहीं आता है।
शिफॉन साड़ी का रिंग टेस्ट करने के लिए आप एक अंगूठी के छल्ले में शिफॉन की साड़ी को डालकर देखें, अगर पूरी शिफॉन साड़ी इससे निकल जाए तो समझ जाए कि यह प्योर शिफॉन साड़ी है।
प्योर शिफॉन साड़ी को टेस्ट करने के लिए छोटे से किनारे को जलाएं। प्योर शिफॉन साड़ी में जले रेशम की गंध आएगी और यह राख बन जाएगी, जबकि नकली साड़ी में प्लास्टिक जलने जैसी गंध आती है।
पानी की मदद से भी आप प्योर शिफॉन साड़ी का टेस्ट कर सकते हैं। साड़ी के कोने पर पानी की कुछ बूंद डालें। प्योर शिफॉन पानी को तेजी से सोख लेता है और तुरंत सूखने लगता है।
प्योर शिफॉन साड़ी की कीमत ज्यादा होती है, जबकि नकली शिफॉन साड़ी आपको हजार रुपए के अंदर भी मिल जाएगी। शिफॉन साड़ी खरीदने से पहले साड़ी के टैग और सर्टिफिकेशन की जांच जरूर करें।