Hindi

केमिकल वाला टूथपेस्ट को कहें बाय, अब घर पर ही बना लें हेल्दी टूथ पाउडर

Hindi

सामग्री को पीसें

  • 10 ग्राम लौंग 
  • 7.5 ग्राम दालचीनी
  • 5 ग्राम सौंफ
  • 2.5 ग्राम इलायची और 1 टेबलस्पून समुद्री नमक को बारीक पाउडर में पीस लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

मुल्तानी मिट्टी मिलाएं

इसमें 75 ग्राम फूड-ग्रेड बेंटोनाइट क्ले (मुल्तानी मिट्टी) मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि टेक्सचर स्मूद बने।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्मूद पाउडर तैयार करें

पूरे मिश्रण को एक बारीक छलनी से छान लें ताकि कोई भी बड़े कण न रह जाएं। पाउडर का दरदरापन आपके मसुड़ों को नुक्सान पहुंचा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रेशनेस के लिए एसेंशियल ऑयल मिलाएं

ताजगी के लिए 1-2 बूंद टी ट्री या पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल डालें। इससे आपको फ्रेशनेस मिलेगी, जो कुल्ला करने के बाद अच्छा अहसास देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

नॉन-मेटलिक बर्तन का इस्तेमाल करें

मिक्सिंग के लिए केवल नॉन-मेटलिक बर्तन और चम्मच का उपयोग करें, क्योंकि धातु बेंटोनाइट क्ले की प्रभावशीलता कम कर सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

तैयार टूथ पाउडर को एक एयरटाइट डिब्बे में स्टोर करें और रोजाना ब्रश करते समय एक चुटकी इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest

'शर्मा जी' की बीवी लगेंगी कयामत,जब चुनेंगी Sumona सी 8 साड़ी

बेटी की सास-ननद को दें 1-2 ग्राम की ये जूलरी, ससुराल में होगी बड़ाई

ट्रेंच कोट और साड़ी का परफेक्ट फ्यूजन, 5 स्टाइल देंगे आपको क्लासी लुक!

छोटा चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें Hrithik Roshan की GF से 6 इयररिंग्स