Hindi

'शर्मा जी' की बीवी लगेंगी कयामत,जब चुनेंगी Sumona सी 8 साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट तसर सिल्क साड़ी

गोल्डन कलर की फ्लोरल प्रिंट तसर सिल्क साड़ी में सुमोना ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी के साथ गोल्डन ईरिंग्स जोड़ें और बालों में गजरा लगाकर खूबसूरती पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बोल्ड ब्लैक फ्लोरल साड़ी

बोल्ड ब्लैक फ्लोरल साड़ी को सुमोना की तरह शीर फैब्रिक और डीप नेक ब्लाउज के साथ कैरी करें। इसे ईयरस्टड्स और न्यूड मेकअप के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

गर्मियों के लिए सुमोना का फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक काफी फ्रेश और स्टाइलिश है। इसे मिनिमल ज्वेलरी और खुली जुल्फों के साथ पहनें।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

रेड साड़ी विद व्हाइट बॉर्डर

सुमोना का रेड साड़ी लुक क्लासिक है और शादी-ब्याह के मौके पर इसे जरूर ट्राई करना चाहिए। इसे ट्रडिशनल चूड़ियों और गोल्डन झुमकों के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ब्लू शिमरी जॉर्जेट साड़ी

पार्टी के लिए सुमोना की इस साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती है। इसे स्लीवलेस ब्लाउज और बोल्ड लिप कलर के साथ पहनें।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

क्लासिक ग्रीन विद पिंक पल्लू साड़ी

सुमोना अक्सर कॉटन साडियों में नजर आती हैं, जो उनकी ग्रेस और एलिगेंस को बढ़ाती हैं। ग्रीन कलर की साड़ी के साथ पिंक पल्लू शानदार लुक दे रहा है।  इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी करें।

Image credits: Instagram /sumonachakravarti
Hindi

ट्रेडिशनल बनारसी रेड साड़ी

सुमोना की ट्रेडिशनल रेड बनारसी साड़ी फेस्टिवल के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे गोल्ड ज्वेलरी और गजरे के साथ पहनें।

Image credits: Instagram

बेटी की सास-ननद को दें 1-2 ग्राम की ये जूलरी, ससुराल में होगी बड़ाई

ट्रेंच कोट और साड़ी का परफेक्ट फ्यूजन, 5 स्टाइल देंगे आपको क्लासी लुक!

छोटा चेहरा दिखेगा भरा-भरा, चुनें Hrithik Roshan की GF से 6 इयररिंग्स

शाही मल्लिका लगेंगी आप ! रजवाड़ी कंगन से हाथों को दें रॉयल टच