कॉटन की हल्की साड़ियों के साथ हैवी लुक वाली ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स आपके छोटे चेहरे को बड़ा दिखाएगी। साथ में मैचिंग नेकलेस पेयर करें।
छोटे फेस को भरा-भरा लुक देने के लिए आप ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद की गोल्ड स्टेटमेंट चांदबालिया लुक चुन सकती हैं।
अगर गोल्डन जरी साड़ी किसी खास ओकेजन के लिए पहन रही हैं तो ड्रॉप गोल्डन ईयररिंग्स ज्वेलरी से लुक पूरा करें। आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं है।
आप सिर्फ गोल्ड या सिल्वर लुक वाले ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स भी अपने लिए चुन सकती हैं। ये आपको फैंसी लुक देंगे।
कंधे तक लटकते इयररिंग्स पहनने का शौक है तो हैवी स्टेटमेंट गोल्ड प्लेटेड इयरिंग्स ट्राई करके देखें। ये आपकी साड़ी-सूट या लहंगे की शोभा बढ़ा देंगे।
आपको प्लेन सिल्क साड़ी के साथ मार्केट में मिलने वाले लाइट गोल्ड प्लेटेड चोकर सेट खरीदने चाहिए। इसके साथ आपको हैवी लुक इयररिंग्स भी मिल जाएंगी।
शाही मल्लिका लगेंगी आप ! रजवाड़ी कंगन से हाथों को दें रॉयल टच
पुराने तकिया और गद्दे की रुई को से बनाएं अमेजिंग DIY क्राफ्ट्स
पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, मकर संक्रांति पर चुनें Tripti Dimri सी साड़ी
घर पर कौड़ियां नहीं पड़ी रहेंगी फालतू, 6 तरीकों से सजा लें खुद को