Hindi

पीछे-पीछे घूमेंगे पतिदेव, मकर संक्रांति पर चुनें Tripti Dimri सी साड़ी

Hindi

सोबर रेड साड़ी

मकर संक्रांति पर सिंपलसिटी का तड़का लगाते हुए तृप्ति डिमरी से प्लेन रेड साड़ी चुनें। आप इसे वन स्ट्रिप ब्रालेट-सीक्वेन ब्लाउज के साथ चुन सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी प्यारी लगेगी।

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा सिंपल साड़ी

कम बजट में बोल्ड लुक चाहिए तो ऑर्गेंजा साड़ी से बढ़िया कुछ नहीं होता। एक्ट्रेस ने प्लेन लुक चुना है। आप इसे थ्रेड और एंब्रॉयडरी वर्क पर भी खरीद सकती है। साथ में न्यूड मेकअप खिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी

तृप्ति डिमरी जैसी ब्लैक साड़ी ऑनलाइन 700 रु तक मिल जायेगी। आप इसे सिल्वर ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ टीमअप करें। इसे पहनकर आप स्टाइल क्वीन से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

फ्लोरल प्रिंट साड़ी महफिल की शान बढ़ा देती है। आप इसे मिरर वर्क या फिर एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ टीमअप करें। रेडीमेड इस तरह की साड़ी 800-1000 रु के बीच आराम से मिल जायेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड सिल्क साड़ी

प्रिंटेड सिल्क साड़ी फॉर्मल वियर के लिए बेस्ट होती है। आप इसे पार्टी-फंक्शन के लिए ऑफिस में भी पहन सकती हैं। लुक हैवी चाहिए तो बॉर्डर पर लेस लगवा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टीकलर साड़ी डिजाइन

ऑर्गेंजा फैब्रिक पर तृप्ति की मल्टीकलर साड़ी पार्टी के लिए परफेक्ट है। जहां बॉर्डर में थ्रेड के साथ जरी वर्क है। एक्ट्रेस ने कंट्रास्ट पिंक मल्टीकलर ब्लाउज संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own
Hindi

सिंपल साटन साड़ी

ज्यादा बजट नहीं है तो 500 रु की साटन को किसी भी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ टीमअप कर स्टाइलिश लग सकती हैं। आजकल ये बहुत ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसी साड़ी आराम से मिल जायेगी।

Image credits: our own

घर पर कौड़ियां नहीं पड़ी रहेंगी फालतू, 6 तरीकों से सजा लें खुद को

दिल में पिया के बजेगा झंकार, जब चुनेंगी सरगुन मेहता सी 8 साड़ी

सुनहरी परी सा चमकेगा बदन! साड़ियों संग चुनें 7 Golden Padded ब्लाउज

ननद कहेगी भाभी नं.1, मकर संक्रांति पर पहनें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी