Hindi

ननद कहेगी भाभी नं.1, मकर संक्रांति पर पहनें रश्मि देसाई सी 8 साड़ी

Hindi

मकर संक्रांति पर अपनाएं महाराष्ट्रीयन लुक

मकर संक्रांति के मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरीके से पर्पल कलर की बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करें। इसके साथ बालों में गजरा लगाए और महाराष्ट्रीयन नथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

मेहरून शिफॉन साड़ी

रश्मि देसाई का यह लुक भी आप मकर संक्रांति पर ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ मेहरून कलर की प्रिंटेड स्ट्राइप्स वाली शिफॉन साड़ी कैरी की है।

Image credits: Instagram
Hindi

संक्रांति पर पहनें लाल साड़ी

मकर संक्रांति की पूजा के दौरान आप लाल रंग की बॉर्डर वाली जॉर्जेट साड़ी भी कैरी कर सकती है। यह लाइट वेट होती है और बहुत ही खूबसूरत लुक आपको दे सकती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

शेडेड साड़ी करें वियर

ननद की चहेती बनने के लिए आप स्टाइलिश सी व्हाइट और ब्लू कलर की शेडेड साड़ी भी पहन सकती हैं। इसके साथ सीक्वेंस वर्क किया हुआ ब्लू कलर का ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी करें ट्राई

रश्मि देसाई की तरह मोनोक्रोम साड़ी लुक अपनाते हुए आप बेज कलर की साड़ी कैरी करें। जिसमें येलो कलर का फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिया है। इसके साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

सीधे पल्ले की साड़ी पहनें

रश्मि देसाई जैसे मकर संक्रांति के मौके पर आप पैठाणी सिल्क साड़ी को सीधे पल्ले में ड्रेप करके पहन सकती हैं। इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनें। बालों में जूड़ा बनाकर गजरा लगाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न स्टाइल साड़ी

अगर आप ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो सैटिन सिल्क फैब्रिक में इलेक्ट्रिक ब्लू कलर की साड़ी को प्लीट्स बनाकर पहनें। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए एक ब्लैक कलर का चौड़ा बेल्ट लगाएं।

Image credits: Instagram

हर मर्द की अलमारी में होना चाहिए ये 5 जरूरी चीजें, 3rd NO. वाली है खास

पार्टी में दिखेगा आपका अलग रुबाब,पहनें राशि खन्ना से Western Outfits

बेटी के ससुराल में बढ़ेगा मान ! समधन को दें 1gm की गोल्ड नोज रिंग

मम्मी हो या सासू मां, ओल्डर Skin पर Makeup के वक्त ध्यान रखें 6 बातें