बेटी के ससुराल में बढ़ेगा मान ! समधन को दें 1gm की गोल्ड नोज रिंग
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड नोज रिंग करें गिफ्ट
आजकल गोल्ड खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है लेकिन ससुराल में बिटिया का मान बढ़ाना चाहती हैं तो समधन को ज्यादा महंगी नहीं तो एक ग्राम में आने वाली ये गोल्ड नोज रिंग गिफ्ट करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
1 ग्राम की सोने की नाक की कील
सूरजमुखी पैर्टन पर तैयार ये गोल्ड नोज रिंग दिखने में भड़कीली है लेकिन ये काफी हल्की होगी। आप इसे क्यूबिक वर्क के साथ बनवा सकती है। सुनार की दुकान पर इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड नोज पिन डिजाइन
ट्रेडिशनल नोज रिंग महिलाओं को पसंद आती है। ये पान आकारा में तैयार की जाती है। इसमें लगा छोटा से नग कील को खास बनाता है। आप आधे या फिर एक फिर एक ग्राम में इसे तैयार करा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पर्ल गोल्ड नोज पिन
पर्ल वर्क सदाबहार रहता है। आपकी समधन ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती है तो ऐसी ट्रेडिशनल जोधपुरी नोज पिन बनवा सकती हैं। ये हर आउटफिट के साथ कमाल का लुक देती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्राउन गोल्डन नथ डिजाइन
आजकल क्राउन नथ का डिमांड है। समधन को इंप्रेस करना है तो इसे जरूर शामिल करे। इसे तो रोज गोल्ड में तैयार किया गया है हालांकि आप इसे प्योर सोने में बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग
लटकन वाली नोज रिंग कभी आउट भी ट्रेंड नहीं होती है। समधन साहिबा स्टाइलिश है। तो उनके फैशन में चार चांद लगाते हुए इसे चुनें। ज्वेलरी की दुकान पर इसकी कई रेंज मिल जायेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड गोल्ड नोज पिन
फैशनेबल+अफॉर्डेबल ये राउंड गोल्ड नोज पिन बहुत खूबसूरत लगती है। आपका ज्यादा बजट नहीं है तो आधा ग्राम में इसे तैयार करवा सकती है। ये डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट है।