Hindi

बेटी के ससुराल में बढ़ेगा मान ! समधन को दें 1gm की गोल्ड नोज रिंग

Hindi

गोल्ड नोज रिंग करें गिफ्ट

आजकल गोल्ड खरीदना हर किसी के बजट में नहीं है लेकिन ससुराल में बिटिया का मान बढ़ाना चाहती हैं तो समधन को ज्यादा महंगी नहीं तो एक ग्राम में आने वाली ये गोल्ड नोज रिंग गिफ्ट करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

1 ग्राम की सोने की नाक की कील

सूरजमुखी पैर्टन पर तैयार ये गोल्ड नोज रिंग दिखने में भड़कीली है लेकिन ये काफी हल्की होगी। आप इसे क्यूबिक वर्क के साथ बनवा सकती है। सुनार की दुकान पर इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्ड नोज पिन डिजाइन

ट्रेडिशनल नोज रिंग महिलाओं को पसंद आती है। ये पान आकारा में तैयार की जाती है। इसमें लगा छोटा से नग कील को खास बनाता है। आप आधे या फिर एक फिर एक ग्राम में इसे तैयार करा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल गोल्ड नोज पिन

पर्ल वर्क सदाबहार रहता है। आपकी समधन ज्यादा तामझाम पसंद नहीं करती है तो ऐसी ट्रेडिशनल जोधपुरी नोज पिन बनवा सकती हैं। ये हर आउटफिट के साथ कमाल का लुक देती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

क्राउन गोल्डन नथ डिजाइन

आजकल क्राउन नथ का डिमांड है। समधन को इंप्रेस करना है तो इसे जरूर शामिल करे। इसे तो रोज गोल्ड में तैयार किया गया है हालांकि आप इसे प्योर सोने में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग

लटकन वाली नोज रिंग कभी आउट भी ट्रेंड नहीं होती है। समधन साहिबा स्टाइलिश है। तो उनके फैशन में चार चांद लगाते हुए इसे चुनें। ज्वेलरी की दुकान पर इसकी कई रेंज मिल जायेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड गोल्ड नोज पिन

फैशनेबल+अफॉर्डेबल ये राउंड गोल्ड नोज पिन बहुत खूबसूरत लगती है। आपका ज्यादा बजट नहीं है तो आधा ग्राम में इसे तैयार करवा सकती है। ये डिसेंट लुक के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: Pinterest

मम्मी हो या सासू मां, ओल्डर Skin पर Makeup के वक्त ध्यान रखें 6 बातें

भाभी हो जाएंगी खुश!भैया 1 gm Gold Rings के लेटेस्ट डिजाइन करें गिफ्ट

गोरी रंगत पर छलकेगी नजाकत! चुनें फरहान अख्तर की बीवी से 7 Ethnic Wear

सुहागरात पर पिया होंगे मदहोश ! स्टाइल करें नोरा फतेही से Blouse Design