गोरी रंगत पर छलकेगी नजाकत! चुनें फरहान अख्तर की बीवी से 7 Ethnic Wear
Other Lifestyle Jan 09 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
मल्टी कलर सिल्क सूट
फरहान अख्तर की वाइफ शिबानी अख्तर एक से बढ़कर एक एथनिक वियर चुनती हैं। मल्टी कलर सिल्क सूट के बॉर्डर में गोटापट्टी वर्क है। आप भी ऐसा सूट खास मौके पर चुन सकते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बेबी पिंक ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी
फुल स्लीव एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ बेबी पिंक ऑर्गेंजा एंब्रॉयडरी साड़ी खास मौकों पर पहन आप किसी परी से कम नहीं लगेंगी। ऐसी साड़ी गोरी रंगत पर जमती है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
स्ट्रेट एंब्रॉयडरी आइवरी सूट
अगर आपकी हाइट कम है तो आप शॉर्ट की बजाय स्ट्रेट एंब्रॉयडरी सूट पहनें।इसके साथ सलवार पहनने की बजाय पैंट लुक खास लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर जरी से सजी साड़ी
हल्के फैब्रिक की साड़ी में जरी वर्क इसे खास बनाता है। आप ऐसी साड़ी के साथ लाइट वेट हार पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन जरी पिंक लहंगा
गोल्डन जरी पिंक लहंगे में ऑरेंज कलर इसे खास बना रहा है। खास मौकों के लिए रंग के बजाय कंट्रास्ट कलर के लहंगे चुन खूबसूरती बढ़ाएं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रॉयडरी येलो लहंगा लुक
आप जॉर्जेट फैब्रिक में हल्की एंब्रॉयडरी वाले लहंगे भी कम कीमत में खरीद सकती हैं। लाइट ज्वेलरी आपके लुक को खास बना देगी।