नोरा फतेही फैंस की फेवरेट हैं। डांस मूव्स के साथ वह फैशन से भी लोगों का ध्यान खींचती हैं। ऐसे में आप भी पति देव को रिझाना चाहती हैं तो नोरा का ब्लाउज कलेक्शन जरूर देखें।
थ्री डी वर्क लहंगे को नोरा फतेही ने मैचिंग स्लीवेलस ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां नेक डीप रखा गया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज संग प्लेन साटन या सीक्वेन साड़ी पहन अप्सरा लग सकती हैं।
भारी साड़ी हो या फिर सोबर स्टोन वर्क ब्लाउज कभी निराश नहीं करता एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेकलाइन पर इसे स्टाइल किया है। आप चाहे तो डीप नेक चुनें। ये साड़ी-लहंगा को शानदार लुक देगा।
मिरर वर्क पर नोरा का हॉल्टर नेक ब्लाउज बोल्ड लुक के लिए बेस्ट है। वेस्टर्न ड्रेस से हटकर आप प्लेन साड़ी को इसके साथ स्टाइल करें। यकीन मानिए पति की नजरें आपसे हटेंगी नहीं।
गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। नोरा ने पर्पल साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते देते टेसल स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है। आप ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें।
हैवी ब्रेस्ट पर कटआउट ब्लाउज शानदार लुक देती है। आप ज्यादा रिवीलिंग लुक पसंद नहीं करती हैं तो पेडेड स्टाइल पर ऐसा ब्लाउज चुना। जहां लेस के कटआउट वर्क हाइलाइट किया गया है।
ब्लैक सीक्वेन साड़ी के साथ नोरा का राउंड नेक ब्लाउज बोल्ड लुक के लिए परपेक्ट है। ये ब्लाउज पहन आप पिया जी को रिझा सकती है। ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज आपको आराम से मिल जायेंगे।
बनारसी साड़ी को कंट्रास्ट लुक देते डीप नेक नोरा ने वेलवेट ब्लाउज पहना है। आप भी फैशनेबल डीवा दिखना चाहती हैं तो इस लुक के इंस्पिरेशन लें। स्टिच कराने के साथ इसे खरीद भी सकती हैं।