Hindi

50+ वूमेन पर खूब जचेंगे फराह खान से प्लेन सूट्स, दिखेंगी बॉसी+क्लासी

Hindi

फराह खान के सूट लुक्स करें कॉपी

सूट में आप कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो फराह खान की तरह स्टैंड कॉलर वाला लूज पैटर्न का प्लेन ऑरेंज कुर्ता बनवाएं। इसके साथ ब्लू कलर की जींस या फ्लेयर पैंट्स पहनें।

Image credits: social media
Hindi

डार्क ब्लू ओवर साइज कुर्ता

इलेक्ट्रिक या डार्क ब्लू कलर में आपके पास एक प्लेन लॉन्ग लूज पैटर्न का कुर्ता जरूर होना चाहिए। इसे ब्लैक कलर की लेगिंग्स या पैंट्स के साथ कैरी करें और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

शॉर्ट कुर्ता विद प्लाजो पैंट

फराह खान की तरह आप सी ग्रीन कलर में फ्लावर थ्रेड वर्क किया हुआ शॉर्ट कुर्ता पहन सकती हैं। उसके साथ लूज प्लाजो पैंट पहनें।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल ए लाइन सूट

प्लेन पर्पल कलर का ए लाइन कुर्ता भी पहन सकती हैं। जिसमें नेक पर हैंड वर्क किया हुआ है और इसके साथ कंट्रास्ट में ऑरेंज कलर की चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंटेड सैटिन सिल्क कुर्ता

हेल्दी गर्ल्स अपनी बॉडी को कर्वी दिखाने के लिए लाइट फैब्रिक जैसे सैटिन सिल्क चुन सकती हैं। इसमें प्रिंटेड स्टैंड कॉलर कुर्ता बनवाएं और प्लेन प्लाजो पैंट कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

रेड शॉर्ट ओवरसाइज कुर्ता

फराह खान की तरह रेड कलर का ओवर साइज शॉर्ट कुर्ता आप डे टाइम में पहन सकती हैं। जिसमें लूज स्लीव्स दी हुई है और स्लीव्स पर फ्लावर डिजाइन का वर्क है।

Image credits: social media

कुंभ स्नान 2025: प्रयागराज के इन दुकानों के फेमस डिश करें ट्राई

ठंड में बदलें अपने घर का नजारा, 5 तरीकों से रखें गर्म और सुंदर

Kanjivaram Silk की बढ़ेगी कीमत, संक्रांति पर पहनें Ear Cuff Designs

फर्स्ट नाइट में बावले होंगे पिया जी ! पहनें श्रीलीला सी 8 Simple Saree