Hindi

फर्स्ट नाइट में बावले होंगे पिया जी ! पहनें श्रीलीला सी 8 Simple Saree

Hindi

प्लेन ब्लैक साड़ी डिजाइन

फर्स्ट नाइट पर हैवी लहंगे की बजाय आ प्लेन श्रीलाल की सिंपल ब्लैक साड़ी के साथ पिया जी का दिल धड़का सकती हैं। बाजार में 1500रु ये मिल जाएगी। आप ब्रालेट ब्लाउज संग इसे बोल्ड लुक दें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी डिजाइन

कम पैसों में प्रिंटेड साड़ी सेसी लुक देती है। श्रीलीला ने सोबर साड़ी ब्लैक वन स्ट्रिप ब्लाउज के साथ स्टाइल की है। आप भी इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर कातिल हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

सुहागरात को आउटफिट संग खास बनाना है तो सिल्वर एंब्रॉयडरी पर स्काई ब्लू साड़ी भी बढ़िया विकल्प है। ये मौकी नजाकत में चार चांद लगाएगी। आप सेसी ब्लाउज+सिल्वर जूलरी के साथ इसे पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी डिजाइन

नेट साड़ी फर्स्ट के साथ लिए महिलाओं की पहली च्वाइज रहती है। आप भी फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो श्रीलाला सी साड़ी चुनें। मार्केट में 2000 रु तक मिलती-जुलीत साडी़ मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

सीक्वेन साड़ी कर्व्स फ्लॉन्ट करने में कोई कमी नहीं दिखाती है। आप इसे पहनकर पतिदेव को इंस्प्रेस करें। श्रीलीला ने स्क्वायर नेक पर स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। जो गॉर्जियस लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी वर्क साड़ी

आइवरी वर्क साड़ी कभी निराश नहीं करती है। ये आपको हीरोइन वाला फील देने में कमी नहीं रखेगी। जब भी ऐसी साड़ी पहनने ब्लाउज थोड़ा बोल्ड पहनें। ऑनलाइन 3-4 हजार में ऐसी साड़ी मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर नेट साड़ी

फर्स्ट नाइट पर हुस्न का जादू बिखरेते हुए आप इस तरह की डिजाइनर नेट साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। ये आजकल खूब डिमांड में भी ऐसी साड़ी प्लेन लुक में ज्यादा फैबुलस लुक देती हैं। 

Image credits: instagram

बोटनेक ब्लाउज में लगेंगी महारानी! जब संग पहनेंगी 500 के 7 चोकर नेकलेस

60 की उम्र में भी नहीं दिखेंगी दादी, पहनें फराह खान सी ट्रेंडी जूलरी

इन 5 खूबसूरत चीजों से Lohri पर सजाएं घर, देखते रह जाएंगे सभी

चांदबाली हुआ आउटडेटेड, शादियों में पहनें ट्रेंडी Ear Chain Earrings