Hindi

चांदबाली हुआ आउटडेटेड, शादियों में पहनें ट्रेंडी Ear Chain Earrings

Hindi

देखें इयर चेन इयररिंग्स की डिजाइन

शादियों से लेकर ऑफिस तक, हर मौके के लिए परफेक्ट इयर चेन इयररिंग्स। पर्ल, पासा, बीड्स और कॉइन डिज़ाइन इयररिंग से पाएं स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी पर्ल इयर चेन इयररिंग

पर्ल जूलरी पसंद है और साल भर ट्रेंड में भी रही है, तो ये हैवी पर्ल चेन वाली इयररिंग बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी है। आप इस तरह के खूबसूरत इयरचेन इयररिंग को आप साड़ी के साथ पेयर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

पासा इयर चेन इयररिंग

बनने वाली हैं ब्राइड या फिर न्यूली ब्राइड और आपको हैवी जूलरी पहनने का शौक है, तो आप इस तरह के पासा के साथ हैवी इयरचेन वाली इयररिंग पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर बीड्स इयर चेन इयररिंग

किसी भी सूट, साड़ी और लहंगा के साथ मैच होने वाली ये मल्टी कलर बीड्स में तैयार खूबसूरत इयरचेन इयरिंग की ये डिजाइन आपके सभी आउटफिट के सात मैच होगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज इयर चेन इयररिंग

ऑक्सीडाइज इयरचेन इयररिंग को आप ऑफिस, कॉलेज और दूसरे एथनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। ये आपको क्लासी लुक देगा।  

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉइन इयर चेन झुमका इयररिंग

इस तरह के एडी झुमका के साथ कॉइन इयर चेन वाली इयररिंग अक्सर साउथ इंडियन लोग पहनते हैं। ये डिजाइन आपके सिल्क और बनारसी साड़ी और लहंगे के लिए परपेक्ट चॉइस है। 

Image credits: Pinterest

Silk Blouse की किफायती डिजाइंस, Gota Patti Saree की बढ़ा देंगे शाइन

मैचिंग की No चिकचिक, चुनें Dazzling मल्टी कलर लहंगा-चोली डिजाइन

घर में संस्कारी-बाहर मॉर्डन, पहनें कुंडली भाग्य के प्रीता सी मंगलसूत्र

पटियाला लगेगा थोड़ा फीका! लोहड़ी में 7 गरारा सूट संग जमाएं रंग