घर में संस्कारी-बाहर मॉर्डन, पहनें कुंडली भाग्य के प्रीता सी मंगलसूत्र
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
देखें प्रीता के मंगलसूत्र डिजाइन
ऑफिस हो या घर में हिंदू धर्म की महिलाएं मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं। ऐसे में टीवी सीरियल की फेवरेट बहू प्रीता के कुछ खूबसूरत मंगलसूत्र के डिजाइन के फोटो हम यहां लाए हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन
साड़ी और सूट के लिए परफेक्ट ये लॉन्ग मंगलसूत्र एथनिक वियर के साथ खूब जचता है। साड़ी और सूट या फिर घर की शादी में पहनने के लिए इस तरह के लॉन्ग मंगलसूत्र परफेक्ट हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
AD पेंडेंट मंगलसूत्र
AD पेंडेंट मंगलसूत्र भी काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। इस तरह के मंगलसूत्र आपको प्रिटी लुक देता है। आप AD पेंडेंट मंगलसूत्र में पेंडेंट की साइज को छोटा-बड़ा कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
चेन मंगलसूत्र
चेन मंगलसूत्र आजकल काफी ट्रेंड में है, इस साल बहुत से सेलेब्स ने चेन डिजाइ मंगलसूत्र पहना है। ऐसे में आप अपने ऑफिस और घर के लिए इस तरह के मंगलसूत्र कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल एंड मिनीमल पेंडेंट मंगलसूत्र
ऑफिसवियर के लिए ट्रेंडडी मंगलसूत्र चाहिए, तो ये ट्रेंडी और मिनिमल पेंडेंट के साथ ये सिंपल मंगलसूत्र की डिजाइन ऑफिस में साड़ी, सूट और वेस्टर्न सबी आउटफिट के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
चोकर डिजाइन मंगलसूत्र
मंगलसूत्र को लेकर अब कई सारे ट्रेंड हमारे पास है, हैंड से लेकर ब्रेस्लेट मंगलसूत्र तक, इसके कई सारे डिजाइन हैं।आप ट्रेंडी डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो ये चोकर मंगलसूत्र एकदम नया है।