Hindi

घर में संस्कारी-बाहर मॉर्डन, पहनें कुंडली भाग्य के प्रीता सी मंगलसूत्र

Hindi

देखें प्रीता के मंगलसूत्र डिजाइन

ऑफिस हो या घर में हिंदू धर्म की महिलाएं मंगलसूत्र जरूर पहनती हैं। ऐसे में टीवी सीरियल की फेवरेट बहू प्रीता के कुछ खूबसूरत मंगलसूत्र के डिजाइन के फोटो हम यहां लाए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

साड़ी और सूट के लिए परफेक्ट ये लॉन्ग मंगलसूत्र एथनिक वियर के साथ खूब जचता है। साड़ी और सूट या फिर घर की शादी में पहनने के लिए इस तरह के लॉन्ग मंगलसूत्र परफेक्ट हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

AD पेंडेंट मंगलसूत्र

AD पेंडेंट मंगलसूत्र भी काफी क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। इस तरह के मंगलसूत्र आपको प्रिटी लुक देता है। आप AD पेंडेंट मंगलसूत्र में पेंडेंट की साइज को छोटा-बड़ा कर सकते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

चेन मंगलसूत्र

 चेन मंगलसूत्र आजकल काफी ट्रेंड में है, इस साल बहुत से सेलेब्स ने चेन डिजाइ मंगलसूत्र पहना है। ऐसे में आप अपने ऑफिस और घर के लिए इस तरह के मंगलसूत्र कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल एंड मिनीमल पेंडेंट मंगलसूत्र

ऑफिसवियर के लिए ट्रेंडडी मंगलसूत्र चाहिए, तो ये ट्रेंडी और मिनिमल पेंडेंट के साथ ये सिंपल मंगलसूत्र की डिजाइन ऑफिस में साड़ी, सूट और वेस्टर्न सबी आउटफिट के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

चोकर डिजाइन मंगलसूत्र

मंगलसूत्र को लेकर अब कई सारे ट्रेंड हमारे पास है, हैंड से लेकर ब्रेस्लेट मंगलसूत्र तक, इसके कई सारे डिजाइन हैं।आप ट्रेंडी डिजाइन ढूंढ रहे हैं, तो ये चोकर मंगलसूत्र एकदम नया है।

Image credits: Pinterest

पटियाला लगेगा थोड़ा फीका! लोहड़ी में 7 गरारा सूट संग जमाएं रंग

छोटा सा Drawing Room भी दिखेगा क्लासी, बस सजाएं इन 6 तरीकों से

बच्चे कहेंगे Waah Daddy.. जब पहनेंगे शाहरुख खान से डिजाइनर आउटफिट्स

बिटिया के लिए छोड़ें तोला का मोह ! गिफ्ट करें रजवाड़ी Gold Earrings