बच्चे कहेंगे Waah Daddy..जब पहनेंगे शाहरुख खान से डिजाइनर आउटफिट्स
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
शाहरुख खान डिजाइनर आउटफिट्स
शाहरुख खान की तरह डैशिंग लुक पाने के लिए आप उनकी तरह डिजाइनर आउटफिट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के आउटफिट्स आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
1. थ्री पीस सूट
ऑफिस या फिर पार्टी में आप शाहरुख खान की तरह थ्री पीस डिजाइनर सूट कैरी कर सकते हैं। इस तरह के सूट को डिफरेंट कलर कॉम्बिनेशन के साथ स्टाइल किया जा सकते हैं। आपका लुक एकदम जंचेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
2. बंद गले वाल क्लासी सूट
फैमिली फंक्शन या फिर करीबी की शादी पार्टी में आप शाहरुख खान की तरह बंद गले वाला सूट कैरी कर सकते हैं। इसमें आपका लुक पूरी महफिल में एकदम डिफरेंट नजर आएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
3. गोल्डन बटन पठानी सूट
फ्रेंड्स की शादी में आप शाहरुख खान की तरह व्हाइट या फिर डिफरेंट कलर का पठानी सूट भी स्टाइल कर सकते हैं। गोल्डन बटन वाले पठानी सूट लुक वाइज काफी क्लासी दिखते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. डबल कलर डिजाइनर शेरवानी
आजकल शादी पार्टी में डबल कलर कॉम्बिनेशन की शेरवानी का चलन है। इस तरह की शेरवानी को आप अपने पंसदीदा रंगों के साथ स्टाइल कर सकते हैं। सिम्पल दिखने वाली ये शेरवानी गुड लुक देती है।
Image credits: pinterest
Hindi
5. डिजाइनर शेरवानी
यदि आप किसी खास की शादी अटेंड करने का प्लान कर रहे हैं तो आप शाहरुख खान की तरह डिजाइनर शेरवानी स्टाइल कर सकते हैं। बंद गले वाली इस तरह की शेरवानी शॉप्स पर आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
6. क्लासी ब्लू जैकेट
यदि आपका मूड पिकनिक या फिर लॉन्ग ड्राइव पर जाने का है तो आप शाहरुख खान की तरह क्लासी जैकेट पहन सकते हैं। इस तरह की पैकेज पहनकर आप एकदम डैशिंग लगेंगे।