Hindi

बिखरे रंगीन बटन नहीं होंगे बर्बाद, 6 तरह से रीयूज करने के DIY आइडिया

Hindi

जूट बैग में लगाएं बटन

अगर आपके पास जूट बैग है तो घर में बचे छोटे-बड़े सभी बटन को आप धागे की मदद से बैग में लगा सकते हैं। इससे बैग सुंदर दिखने लगेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सजाएं फोटो फ्रेम

घर में सजे सिंपल फोटो फ्रेम को अगर डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो आप कलरफुल बटन को फेविकोल की मदद से बॉर्डर में लगाएं। ऐसे बटन भी रीयूज हो जाएगा और फोटोफ्रेम भी सुंदर दिखेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लगाएं हेयर क्लिप में

बच्चों की ब्लैक या व्हाइट हेयर क्लिप को अगर आप सुंदर लुक देना चाहती हैं तो कलरफुल बटन को फ्लोरल डिजाइन में लगाने की कोशिश करें। इसमें फेविकोल आपकी मदद करेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हेयरबैंड दिखेगा यूनिक

आप बेकार पड़े बटन का इस्तेमाल कपड़े के हेयर बैंड में लगाकर भी कर सकती हैं। कलरफुल बटन को धागे की मदद से बैंड में टक कर दें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बनाएं कलरफुल कीरिंग

अगर चाबी का गुच्छा नहीं है तो कलरफुल बटन से आप सुंदर की कीरिंग भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको मैटल के तार की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

सजाएं सुंदर घड़ी

दीवार घड़ी अगर पुरानी हो गई है तो उसे रीटच दें। छोटे-बड़े सभी बटन को इकट्ठा करें और घड़ी के बॉर्डर में लगा दें। तैयार है कलरफुल घड़ी।

Image credits: pinterest

लोहड़ी 2025 पर दिल के रिश्तों में आएगी बहार, चुनें 7 ग्रीन सूट डिजाइंस

नौलखा हार सा चमकेगा बॉर्डर! मकर संक्रांति में चुनें 7 मिरर वर्क साड़ी

सिल्क-बनारसी का गया जमाना ! रिच लुक देंगे 8 मधुबनी सलवार सूट

मकर संक्रांति पर पीला छोड़ पहनें नारंगी सलवार सूट, सूरज सी चमकेंगी आप