Hindi

नौलखा हार सा चमकेगा बॉर्डर! मकर संक्रांति में चुनें 7 मिरर वर्क साड़ी

Hindi

हल्की जॉर्जेट लटकन वाली पीली साड़ी

साड़ी के बॉर्डर में मिरर वर्क के साथ अगर मोतियों की लटकन मिल जाए तो सोने पर सुहागा। ऐसी साड़ी मकर संक्रांति को खास बना देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

मिरर वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

मकर संक्रांति के खास मौके पर अगर आप साड़ी ढूंढ रही हैं तो मिरर वर्क साड़ी चुनें। हल्के से लेकर भारी मिरर वर्क की साड़ियां आपको आसानी से कम कीमत में मिल जाएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चिकनकारी के साथ मिरर वर्क साड़ी

लाल रंग को पूजा के लिए शुभ माना जाता है। आप एंब्रॉयडरी या चिकनकारी के साथ मिरर वर्क वाली साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

साटन की पर्पल साड़ी

अगर हल्के रंग की साड़ी चुन रही हैं तो लाइट पर्पल कलर चुनें। आपको साटन प्लेन साड़ी में 2 इंच का बॉर्डर चुनना चाहिए ताकि मिरर वर्क एक्सप्लोर हो।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक साड़ी विद मिरर वर्क बॉर्डर

अगर आपको ज्यादा मिरर वर्क चाहिए तो सिर्फ बॉर्डर मिरर वर्क साड़ी का चुनाव न करें। आपको स्ट्राइप्ड डिजाइन में भी मिरर वर्क मिल जाएगा जो पूरी साड़ी में एक सामान दिखता है

Image credits: pinterest
Hindi

शिफॉन की साड़ी में मिरर वर्क

जरूरी नहीं है कि आप साड़ी में सर्कल मिरर वर्क ही चुनें। आपको स्क्वायर और सर्कल दोनों के कॉन्बिनेशन एक साथ भी मिल जाएंगे जो शिफॉन साड़ी को हैवी लुक देंगे।

Image credits: pinterest

सिल्क-बनारसी का गया जमाना ! रिच लुक देंगे 8 मधुबनी सलवार सूट

मकर संक्रांति पर पीला छोड़ पहनें नारंगी सलवार सूट, सूरज सी चमकेंगी आप

पंजाबन कुड़ी लगेगी पटाखा, हैवी Contrast Dupatta सूट बना देंगे Lohri

पैरों में सादगी+सुंदरता का जादू, सिंगल बिछिया से करें स्टाइल अपग्रेड