Hindi

सिल्क-बनारसी का गया जमाना ! रिच लुक देंगे 8 मधुबनी सलवार सूट

Hindi

हैंडपेंटेड मधुबनी सूट

मकर संक्रांति पर बिल्कुल अलग दिखना चाहती हैं तो सीक्वेन-शिमर से हटकर ट्रेडिशनल हैंडपेंटेड मधुनबनी सलवार सूट चुनें। ये बहुत प्यारा लुक देते हैं। जिन्हें पहनकर आप रॉयल लगेंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड मधुबनी सूट

प्रिंटेड मधुबनी सलवार सूट क्लासी लुक देने में कमी नहीं रखेगा। आप इसे पहनकर सोबर+ मॉर्डन लगेंगी। ऑनलाइन ऐसे सूट 2 से तीन हजार रुपए की रेंज में आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबनी कढ़ाई वाले सूट

मल्टीकलर थ्रेंड पर ऐसे सूट जरी और रेशम के धागों से बुनकर तैयार किये जाते हैं। ये बहुत प्यारे लगते हैं। मकर संक्रांति पर कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबनी ब्लॉक प्रिंट सूट

मधुबनी ब्लॉक प्रिंट सूट सिंपल होते हैं। इन्हें प्लेन कुर्ती विद हैवी दुपट्टा संग स्टाइल किया जाता है। आप भी फेस्टिव सीजन में रॉयलिटी दिखाते हुए इसे पहनकर शाही लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डिज़ाइनर मधुबनी सूट

ऐसे सूट मॉर्डन और ट्रेडिशनल डिजाइन्स का कॉम्बो होते हैं। इन्हें अक्सर कटवर्क, लेयरिंग डिजाइन पर तैयार किया जाता है। आप सिल्क-बनारसी पहनकर ऊब चुकी है तो इसे वॉर्डरोब में शामिल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

सूट के साथ मधुबनी दुपट्टा

ज्यादा बजट नहीं है तो इस बार किसी भी प्लेन सूट को मधुबनी दुपट्टे के साथ रिक्रिएट करें स्टाइलिश लग सकती हैं। ऑलनाइन ऐसे दुपट्टे 1000-1500 रुपए तक आराम से मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मधुबनी सिल्क सूट

मधुबनी सिल्क सूट थोड़े महंगे होते हैं पर लुक कमाल का देते हैं। इन्हें सिल्क फैब्रिक पर बारीक मधुबनी कढ़ाई पर तैयार किया जाता है। संक्रांति के लिए बजट अच्छा है तो इसे जरूर चुनें।

Image credits: Pinterest

मकर संक्रांति पर पीला छोड़ पहनें नारंगी सलवार सूट, सूरज सी चमकेंगी आप

पंजाबन कुड़ी लगेगी पटाखा, हैवी Contrast Dupatta सूट बना देंगे Lohri

पैरों में सादगी+सुंदरता का जादू, सिंगल बिछिया से करें स्टाइल अपग्रेड

नयनतारा की तरह चमक उठेंगी आप, जब पहनेंगी 8 ऐसी साड़ियां