Hindi

पैरों में सादगी+सुंदरता का जादू, सिंगल बिछिया से करें स्टाइल अपग्रेड

Hindi

बिछिया डिजाइन

बिछिया के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा माना जाता है। ये सुहाग के साथ फैशन का हिस्सा भी है। आप भी इनके साथ पैरों की खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं तो इस बार से सिंगल बिछिया जरूर देखें। 

Image credits: social media
Hindi

नग वाली चांदी की बिछिया

नग वाली बिछिया महिलाओं को काफी पसंद आती है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहती है। ज्यादा ओवर लुक पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ज्वेलरी शॉप पर 1000-1500 रु तक ये मिल जायेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फैंसी चांदी की बिछिया

बोहो स्टाइल चांदी बिछया पैरों की शान बढ़ा देती है। इसे पहनने के बाद पैरों की खूबसूती में चार चांद लग जायेंगे। ये डबल लेयर में आती है। आप इसे सिंगल या अंगूठे संग भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन वाली बिछिया

स्टोन वाली बिछिया हमेशा से महिलाओं की पसंदीदा रही है। ये पार्टी वियर लुक के लिए बेहतरीन विकल्प है। आप मीनाकरी या छोटे-छोट नग पर इसे चुनें। ज्वेलरी शॉप पर इसकी कई रेंज मिल जायेंगी।

Image credits: Instatgram
Hindi

जोधपुरी बिछिया डिजाइन

फ्लावर लेयर पर ये सिंगल बिछिया रॉयल लग रही है। जिसमें बीच में बड़ा सा मोती लगा है। वैसे तो ये ऑक्सीडाइस्ड है। हालांकि आप इसे चांदी पर भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बंजारा बिछिया

बंजारा बिछिया डिजाइन आजकल ब्राइडल लुक के लिए पॉपुलर है। ये पूरा पैर कवर करने के साथ रॉयलिटी देता है। आपकी भी जल्द शादी होने वाली है तो नग से हटकर ऐसी सिंगल बिछिया चुनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉर्डन बिछिया डिजाइन

चांदी बिछिया का बजट नहीं है सन स्टाइल मोती बिछिया पहन सकती हैं। ऑर्टिफिश्यिल पैटर्न पर ऐसी बिछिया आपको 100-150 रु तक मिल जायेगी। जिसे पहनकर आप रानी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: Pinterest

नयनतारा की तरह चमक उठेंगी आप, जब पहनेंगी 8 ऐसी साड़ियां

नारियल की खोल को फेंके नहीं बनाएं 7 trendy DIY craft

₹500 में Bengali बाला लगेगी ब्यूटी, चुनें नुसरत से 8 Sizzling Blouse

गोरी छोरी की मुस्कान संग खिल उठेंगे! 7 एंब्रॉयडरी टॉप + स्कर्ट Look