Hindi

नारियल की खोल को फेंके नहीं बनाएं 7 trendy DIY craft

Hindi

विंड चाइम्स हैंगिंग

नारियल खाने के बाद इसके खोल को क्या आप फेंक देते हैं, तो इसका इस्तेमाल करके आप घर के लिए इस तरह की विंड चाइम्स बना सकते हैं। जिसमें कुछ सीप और शंख की हैंगिंग भी लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बच्चों के लिए बनाएं पिगी बैंक

दो कोकोनट शेल का इस्तेमाल करके आप ग्लू गन की मदद से इसे चिपका दें। ऊपर पैसे डालने के लिए एक होल बनाए और फ्रंट में आई और नोज लगाकर एक क्यूट सा पिगी बैंक बच्चों के लिए बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोकोनट शेल से बनाएं फ्लावर पॉट

दो कोकोनट शेल को उल्टा करके आपस में जोड़ दें। इसमें कलर करके इस तरह का गुड्डा बनाएं और इसमें छोटे प्लांट्स लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

होममेड स्टैंडर्ड कैंडल्स

अगर आपको घर को खुशबूदार करना पसंद है, लेकिन बाजार से आप महंगी कैंडल्स नहीं लाना चाहते? तो कोकोनट शेल में मोम डालकर एसेंशियल ऑयल डालें और होममेड सेंटेड कैंडल्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोकोनट शेल बाउल

नारियल के छिलकों को सैंडपेपर से घिसकर चिकना कर लें। इसके बीच में कुछ ट्रेंडी डिजाइंस बनाएं और स्नेक्स या सूप के लिए बाउल तैयार करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोकोनट शेल से बनाएं गुड्डा

तीन कोकोनट शेल को लेकर आप इस तरह का गुड्डा बच्चों के लिए बना सकते हैं। इसे स्कार्फ पहनाएं, रेड कलर करके बीच में बटन लगाएं। आंख और मुंह बनाएं और एक टोपी पहनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेंसिल स्टैंड बनाएं

दो कोकोनट शेल को उल्टा जोड़कर आप बच्चों के लिए एक क्यूट सा पेंसिल स्टैंड भी बना सकते हैं। इसे स्टडी टेबल पर रखें और एकदम एसथेटिक लुक पाएं।

Image credits: Pinterest

₹500 में Bengali बाला लगेगी ब्यूटी, चुनें नुसरत से 8 Sizzling Blouse

गोरी छोरी की मुस्कान संग खिल उठेंगे! 7 एंब्रॉयडरी टॉप + स्कर्ट Look

लोहड़ी पर पहनें एंब्रॉयडरी जूती, ₹500 में पैरों को मिलेगा फैशन+कंफर्ट

बाथरूम को ना बनाएं सुलभ शौचालय,इन 6 हैक्स से बनाएं खुशबूदार