Hindi

बाथरूम को ना बनाएं सुलभ शौचालय,इन 6 हैक्स से बनाएं खुशबूदार

Hindi

पौधे लगाएं

बाथरूम में छोटे पौधे जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट या बांस के पौधे रखें। ये हवा को शुद्ध करते हैं और बाथरूम को नेचुरल लुक देते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लोर ड्रेन और पाइप्स की सफाई

ड्रेन और पाइप्स से बदबू निकलती रहती है। इसे रोकने के लिए हर 3 दिन में आप बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण इसमें डालें। इससे बदबू दूर होगा और गंदगी भी निकल जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

रेगुलर क्लीनिंग

हर दिन बाथरूम की सफाई करें। खासकर टॉयलेट सीट, सिंक और फर्श की। क्लीनर या फिर नींब विनेगर से बाथरूम को सफाई करें। इससे फ्रेशनर बनी रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

सुगंधित टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें

टॉयलेट क्लीनर चुनते समय ध्यान दें कि उसमें खुशबू हो। फ्लश टैंक में फ्रेशनर टैबलेट भी डाल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अच्छा एयर फ्रेशनर लगाएं

दीवार या दरवाजे पर ऑटोमैटिक एयर फ्रेशनर लगाएं। अगर आप नेचुरल विकल्प चाहते हैं तो एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सुगंधित मोमबत्तियों का उपयोग करें

सुगंधित मोमबत्तियां जैसे लैवेंडर या वनीला की मोमबत्तियां जलाएं। यह न केवल खुशबू फैलाती हैं बल्कि माहौल को भी आकर्षक बनाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

संतरे या नींबू का छिलका

संतरे या नींबू का छिलका आप बाथरूम में रखें। हर दो दिन पर इसे बदल दें। इससे भी बाथरूम में एक फ्रेश खुशबू आएगी।

Image credits: Pinterest

600 रु की मैक्सी ड्रेस में दिखना है कूल, Monalisa ये लुक करें ट्राय

चक दे गर्ल से सीखें कैसे पहनना है ऑर्गेंजा +बनारसी साड़ी, झलकेगी रईसी

सांवली गर्ल पर आएगा निखार, जब पहनेंगी 'पंचायत की रिंकी'सी साड़ियां

मॉर्डन बहू की सुंदरता होगी दोगुनी, चुनें Nussrat Jahan जैसी 8 साड़ी