बाथरूम को ना बनाएं सुलभ शौचालय,इन 6 हैक्स से बनाएं खुशबूदार
Other Lifestyle Jan 08 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
पौधे लगाएं
बाथरूम में छोटे पौधे जैसे एलोवेरा, स्नेक प्लांट या बांस के पौधे रखें। ये हवा को शुद्ध करते हैं और बाथरूम को नेचुरल लुक देते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
फ्लोर ड्रेन और पाइप्स की सफाई
ड्रेन और पाइप्स से बदबू निकलती रहती है। इसे रोकने के लिए हर 3 दिन में आप बेकिंग सोडा और विनेगर का मिश्रण इसमें डालें। इससे बदबू दूर होगा और गंदगी भी निकल जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
रेगुलर क्लीनिंग
हर दिन बाथरूम की सफाई करें। खासकर टॉयलेट सीट, सिंक और फर्श की। क्लीनर या फिर नींब विनेगर से बाथरूम को सफाई करें। इससे फ्रेशनर बनी रहेगी।
Image credits: freepik
Hindi
सुगंधित टॉयलेट क्लीनर का इस्तेमाल करें
टॉयलेट क्लीनर चुनते समय ध्यान दें कि उसमें खुशबू हो। फ्लश टैंक में फ्रेशनर टैबलेट भी डाल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अच्छा एयर फ्रेशनर लगाएं
दीवार या दरवाजे पर ऑटोमैटिक एयर फ्रेशनर लगाएं। अगर आप नेचुरल विकल्प चाहते हैं तो एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें।
Image credits: Freepik
Hindi
सुगंधित मोमबत्तियों का उपयोग करें
सुगंधित मोमबत्तियां जैसे लैवेंडर या वनीला की मोमबत्तियां जलाएं। यह न केवल खुशबू फैलाती हैं बल्कि माहौल को भी आकर्षक बनाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
संतरे या नींबू का छिलका
संतरे या नींबू का छिलका आप बाथरूम में रखें। हर दो दिन पर इसे बदल दें। इससे भी बाथरूम में एक फ्रेश खुशबू आएगी।