Hindi

मॉर्डन बहू की सुंदरता होगी दोगुनी, चुनें Nussrat Jahan जैसी 8 साड़ी

Hindi

जॉर्जेट एंब्रॉयडरी साड़ी

नुसरत जहां लाइट ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर सिल्वर लेस लगाया गया है। वहीं बीच-बीचे में सुंदर डिजाइन बनाएगए हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड नेट की साड़ी

नुसरत जहां रेड नेट की साड़ी में में बोल्ड लुक दे रही हैं। इस साड़ी का भारी वर्क इसे शादी और रिसेप्शन जैसे मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक कलर की प्रिटेंड साड़ी

कॉटन साड़ी में नुसरत जहां बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की साड़ी को ग्लैमर लुक देने के लिए ब्रालेट ब्लाउज को जोड़ें। पिंक लिपस्टिक लुक में चार-चांद लगाने का काम करेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉटनिकल प्रिंट साड़ी

नुसरत बॉटनिकल प्रिंट वाली जॉर्जेट साड़ी में एलिगेंट लुक दे रही हैं। हल्की और आरामदायक यह साड़ी समर वेडिंग या कैजुअल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी

सफेद रंग की साड़ी नुसरत का सिग्नेचर लुक है। यह साड़ी खासतौर पर डे-इवेंट्स के लिए उपयुक्त है। इसे झुमकों और स्लीक बन के साथ पहनें। हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ इसे जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद सिल्वर लेस

ब्लैक साड़ी में नुसरत ग्लैसर लुक दे रही हैं। साड़ी को चमकदार बनाने के इस पर सिल्वर लेस लगाया गया है। न्यूड मेक्प के साथ आप इस तरह की साड़ी जोड़ें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड शिफॉन साड़ी

रेड शिफॉन साड़ी नुसरत के स्टाइल का एक खास हिस्सा है। हल्की और बहने वाली इस साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज के साथ पहनें और एक क्लासी लुक पाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी

पर्पल ऑर्गेंजा साड़ी पर आज भी ट्रेंड में हैं। नुसरत जहां ने इसे हैवी  एक्सेसरीज़ के साथ पहना और सबको स्टाइल गोल्स दिए।

Image credits: Instagram

लोहड़ी पर फलक नाज़ की तरह दिखें स्टाइलिश, अपनाएँ ये ट्रेंडी सूट

घर को सजाने की टेंशन खत्‍म! कम रुपए में ऐसे करें होम डेकोर

कम बजट में ग्लैमरस लुक ! 300 रु वाले कलमकारी ब्लाउज से करें कमाल

शॉर्ट हाइट लगेगी 5.5 फीट, जब स्टाइल करेंगी लाजवाब Velvet Peplum Suit