Hindi

पिया करेंगे हर अदा पर नाज, लोहड़ी पर पहनें Falaq Naaz से एलिगेंट सूट

Hindi

टील ब्लू प्लेन ए लाइन सूट करें ट्राई

फलक नाज की तरह लोहड़ी पर अगर आप स्मार्ट लुक चाहती हैं, तो प्लेन टील ब्लू कलर का लॉन्ग ए लाइन कुर्ता पहनें। इसके साथ ट्रांसपेरेंट फ्लोरल प्रिंट चुन्नी ओढ़ कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शरारा कुर्ता

फलक नाज के ट्रेडिशनल लुक अपनाने के लिए आप पीच कलर का शरारा कुर्ता पहन सकती हैं। जिसमें प्रिंटेड शरारा और उसके साथ उन्होंने नेकलाइन और दामन पर वर्क किया हुआ कुर्ता पहना हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क ब्लू वेलवेट सूट

लोहड़ी के मौके पर ठंड खूब पड़ती है। ऐसे में आप विंटर का ध्यान रखते हुए डार्क ब्लू कलर में वेलवेट का ओवर साइज कुर्ता पहनें। जिस पर नेकलाइन वर्क है। इसके साथ ऑर्गेंजा चुन्नी पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट फ्लेयर अनारकली

फलक नाज की तरह आप लोहड़ी के मौके पर हैवी अटायर पहनना चाहती हैं, तो ऑफ व्हाइट कलर का घेरदार अनारकली सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज सूट में लगे प्रॉपर पंजाबी

लोहड़ी के मौके पर आप ब्राइट ऑरेंज कलर का प्लेन शरारा और उसके ऊपर हैवी वर्क की हुई शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं। हाथों में चुन्नी को रेप करें, बालों को ओपन रखें अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट शरारा सूट

शरारा सूट में सिल्क या फ्लोई फैब्रिक चुनने की जगह आप सर्दियों के दौरान वेलवेट का शरारा कुर्ता भी बनवा सकती हैं। इसमें गोल्डन कलर की लेस का इस्तेमाल करें और नेट की चुन्नी पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड ब्राउन पटियाला सूट

फलक नाज के बेस्ट सूट लुक्स को कॉपी करके आप भी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। जैसे उन्होंने व्हाइट कलर का पटियाला सूट पहना हैं, जिसमें ब्राउन चुन्नी और दामन पर ब्राउन कलर की बॉर्डर है। 

Image credits: Instagram

घर को सजाने की टेंशन खत्‍म! कम रुपए में ऐसे करें होम डेकोर

कम बजट में ग्लैमरस लुक ! 300 रु वाले कलमकारी ब्लाउज से करें कमाल

शॉर्ट हाइट लगेगी 5.5 फीट, जब स्टाइल करेंगी लाजवाब Velvet Peplum Suit

नई फ्रिज-मिक्सी का थर्माकोल नहीं होगा बर्बाद, बनाएं 7 DIY क्राफ्ट