आप अपने घर को पौधे से भी डेकोरेट कर सकते हैं। इसे आप सुंदर गमले या फिर कांच के बाउल रख सकते हैं। यह आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे।
आप अपने घर को सजाने के लिए लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपका रूम काफी क्लासी दिखेगा।
इस तस्वीर में जैसे फ्लावर्स लगे हैं। आप ऐसे फ्लावर्स को घर पर आसानी से बना सकते हैं और अपने घर की दीवार पर सजा सकते हैं।
आप घर को नया लुक देने के लिए दीवार पर पोस्टर्स लगा सकते हैं। यह आपको आसानी से नजदीकी मार्केट में मिल जाएगा।
अगर आप अपने घर को नया लुक देना चाहते हैं, तो आप अपने घर के पुराने फर्नीचर को पेंट कर सकती हैं। यह कम बजट में हो जाएगा।
कम बजट में ग्लैमरस लुक ! 300 रु वाले कलमकारी ब्लाउज से करें कमाल
शॉर्ट हाइट लगेगी 5.5 फीट, जब स्टाइल करेंगी लाजवाब Velvet Peplum Suit
नई फ्रिज-मिक्सी का थर्माकोल नहीं होगा बर्बाद, बनाएं 7 DIY क्राफ्ट
मकर संक्रांति पर दिखेंगी ग्रेसफुल ! पहनें 8 Stylish Satin Saree