कम बजट में ग्लैमरस लुक ! 300 रु वाले कलमकारी ब्लाउज से करें कमाल
Other Lifestyle Jan 07 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कलमकारी ब्लाउज डिजाइन
सितारा और सीक्वेन वर्क ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो क्यों अब कुछ सिंपल पर रॉयल वियर किया जाए। आप सोबर होकर भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो कलमकारी ब्लाउज के ये डिजाइन जरूर देखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंब्रॉयडरी कलमकारी ब्लाउज
थ्रेड एंब्रॉयडरी पर ऐसा कलमकारी ब्लाउज आप सिलवाने के साथ रेडीमेड खरीद भी सकती हैं। ये प्लेन साड़ी के साथ शानदार लुक देते हैं। इन्हें कॉलर नेक या फिर स्वीटहार्ट नेक पर ही सिलवाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्रेप प्रिंट कलमकारी ब्लाउज
क्रेप प्रिंट फैब्रिक पर ये कलमकारी ब्लाउज फॉर्मल लुक के लिए बेस्ट है। आप इसे कंट्रास्ट या फिर साटन-कॉटन साड़ी संग चुनें। ऑनलाइन इस तरह के ब्लाउज 300-500 रुपए के बीच मिल जायेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कलमकारी ब्लाउज डिजाइन
सिंपल गले पर इस तरह के कलमकारी ब्लाउज नेट साड़ी के साथ खूब खिलते हैं। आप ज्यादा भड़कीला लुक पसंद नहीं करती हैं तो ये चुनेंं। इसे पहनने के बाद अब फैशन डीवा दिखेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कटदाना कलमकारी ब्लाउज
मरून+ब्लैक कलमकारी एंब्रॉयडरी ब्लाउज आजकल डिमांड में है। इसमें कटदाना वर्क डिटेलिंग की गई है। आप इसे कंट्रास्ट और मैचिंग हर साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेस वर्क कलमकारी ब्लाउज
रेडीमेड कलमकारी ब्लाउज 300 रुपए तक मिल जायेंगे। जिसे आप लेस वर्क के साथ थोड़ा हैवी बना सकते हैं। ये पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं, हालांकि इसके लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
पार्टी वियर कलमकारी ब्लाउज
पेन कलमकारी एंब्रॉयडरी पर तैयार ये ब्लाउज नेट साड़ी में चार चांद जोड़ देगा। ऑनलाइन ऐसे ब्लाउज आपको 500-700 रुपए तक मिल जायेंगे। जिसे पहनकर आप फैशनेबल कड़ी लगेंगी।