Hindi

नई फ्रिज-मिक्सी का थर्माकोल नहीं होगा बर्बाद, बनाएं 7 DIY क्राफ्ट

Hindi

थर्माकोल से फिश

आप बच्चों के लिए फिश या फिर एक्वेटिक एनिमल का शेप कट कर खूबसूरत क्राफ्ट तैयार करें। ऐसे क्राफ्ट अक्सर बच्चों को स्कूल के लिए देने पड़ते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

बनाएं इंद्रधनुष क्राफ्ट

आप फ्रिज या किसी नए सामान के साथ आने वाले थर्माकोल को फेंकने के बजाय बच्चों के लिए इंद्रधनुष क्राफ्ट बना सकते हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

थर्माकोल बॉल्स से पेड़

आप कलरफुल थर्माकोल से बच्चों के लिए सुदंर पेड़ तैयार कर सकती हैं। बच्चों को आप थर्माकोल से खूबसूरत क्राफ्ट बनाना सिखाएं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

एयर पैरासूट

काजग और थर्माकोल बॉल्स का यूज कर सिंपल एयर पैरासूट बनाएं। ये दिखने में रियल और ब्यूटीफुल लगते हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

ट्राइगल शेप वॉल डेकोर

थर्माकोल को ट्राइगल शेप में काट लें और फिर कलर से पसंदीदा डिजाइन बना लकड़ी के फ्रेम में सजाएं। यकीन मानिए ये दिखने में बहुत खूबसूरत लगेगा। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

बनाएं खूबसूरत पेंटिंग

बच्चों को कलर करने का बेहद शौक होता है। उन्हें एक्रेलिक कलर दें और थर्माकोल में पेंटिंग करने के लिए कहें। 

Image credits: PINTEREST

मकर संक्रांति पर दिखेंगी ग्रेसफुल ! पहनें 8 Stylish Satin Saree

मोहल्ले में मचेगा कोहराम! सलमान खान जैसे 6 कुर्ते करें लोहड़ी पर ट्राई

Woolen ही नहीं Winter ऑप्शन, Pakistani-Pashmina से चुनें 6 सूट डिजाइन

हीरे से चमकेंगे दुल्हन के पैर, चुनें 7 Zirconia Studded चांदी बिछिया