Hindi

Woolen ही नहीं Winter ऑप्शन, Pakistani-Pashmina से चुनें 6 सूट डिजाइन

Hindi

विंटर के लिए फैशनेबल सूट

आज हम आपको कुछ सुपर फैशनेबल सलवार सूट डिजाइंस के बारे में बता रहे हैं जिनको आप इस सर्दी में गर्म रहने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए चुन सकती हैं। यहां देखें डिजाइंस।

Image credits: pinterest
Hindi

पश्मीना सलवार सूट डिजाइन

कश्मीरी कढ़ाई वाले ऐसे पश्मीना सलवार सूट ऑफिस और खास मौकों दोनों के लिए एकदम सही होते हैं। लॉन्ग, शॉर्ट कुर्ती और लेस-वर्क पैंट्स के साथ खूबसूरती का तड़का लगाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

पाकिस्तानी सलवार सूट

बलूच कढ़ाई वाला यह पाकिस्तानी सलवार सूट एक खूबसूरत पैटर्न है। सर्दियों में इसे हाई-नेक कुर्ती और सलवार के साथ वियर करें। साथ में जूलरी के साथ लुक को इंहेंस करें।

Image credits: pinterest
Hindi

वेलवेट सलवार सूट डिजाइन

सर्दियों के दौरान मखमली कपड़े गर्मी और स्टाइल दोनों देने में मदद करते हैं। अलग-अलग बजट के हिसाब से आपको कई तरह के वेलवेट सलवार सूट डिजाइन मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

जैकेट पैटर्न सलवार सूट डिजाइन

यह ओपन जैकेट स्टाइल वूलन कुर्ती-पैंट सर्दियों के लिए एक स्टाइलिश और किफायती ऑप्शन है। कम बजट में आपको प्रीमियम ऑप्शन मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सलवार सूट डिजाइन

बनारसी सलवार सूट पहनकर आप हमेशा गर्म रहेंगी। पार्टियों के लिए ऐसे ऑप्शन बिल्कुल सही रहते हैं। ऐसे डिफरेंट बनारसी सूट अलग-अलग कीमतों पर आपसो मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

वूलन कुर्ती-पैंट सूट डिजाइन

पैंट और कुर्ती स्टाइल हमेशा कंफर्ट और स्टाइल दोनों देने के लिए बेस्ट हैं। यह कढ़ाई वाला वूलन कुर्ती-पैंट सूट डिजाइन एक किफायती और फैशनेबल ऑप्शन है।

Image credits: social media

हीरे से चमकेंगे दुल्हन के पैर, चुनें 7 Zirconia Studded चांदी बिछिया

पड़ोसन की नहीं हटेगी नजर जब लोहड़ी पर मुंडे पहनेंगे ये 6 पंजाबी कुर्ते

हल्की साड़ी में पापा की बिटिया लगेगी शहजादी ! लगवाएं 7 लेस डिजाइन

बढ़ेगा मान! बेटी की विदाई में सास के लिए भेजें 2gm की गोल्ड झुमकी